ETV Bharat / state

महंगा मोबाइल नहीं दिलाने पर नाबालिग बेटे ने मां का ही कर दिया कत्ल

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 10:08 PM IST

राजगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी.

नाबालिक बेटे ने की मां की हत्या

राजगढ़। कोतवाली क्षेत्र में एक संगीन मामला सामने आया है, जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार के नाबालिग ने मोबाइल की डिमांड की थी और मोबाइल नहीं मिलने पर गुस्से में आकर अपनी मां की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद घबराकर मौके से फरार हो गया. कोतवाली पुलिस और जीआरपी ने आरोपी को महज चार घंटे के अंदर ही दबोच लिया. घटना जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के सामने दीनदयाल कॉलोनी की है. जहां डालचंद साहू के छोटे बेटे ने महंगे मोबाइल की डिमांड की थी, जिसे पूरा नहीं करने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी.

नाबालिक बेटे ने की मां की हत्या
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों से पूछताछ की, महिला के शव का परीक्षण कराने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची. तब पता चला कि अपने बड़े भाई से मोबाइल दिलाने की बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार, बडे़ भाई का फोन ले जाने से मां ने मना कर दिया था. जिद करने पर जब मां ने सख्ती दिखाई तो बेटे ने चाकू से अपनी मां के गले पर वार कर दिया. मां को खून से लथपथ देख युवक ने मां के गले में दुपट्टे को कसकर बांध दिया और चाकू छिपाकर खून को पानी से साफ करके भाग गया.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तत्काल एक टीम का गठन किया. जिसकी मदद से साइबर सेल की टीम को काम पर लगाया, जिससे युवक को जीआरपी की मदद से शाजापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ने में सफलता हासिल की.
Intro: मध्यप्रदेश के राजगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र का मामला, हत्या कर हुआ फरार, कोतवाली पुलिस ने 04 घण्टे के भीतर फरार हत्यारे को पकड़ा

थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक संगीन मामला प्रकाश में आया है जहां एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक बालक ने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिये अपने परिवार से मोबाईल की मांग की, मांग पूरी न करने पर बालक ने गुस्सेे में आकर अपनी मां पर चाकू से वार कर दिया और घबराकर मौके से फरार हो गया।
Body:गौरतलब है कि आज की युवा पीढी स्वयं को दूसरों से बेहतर दिखाने की चाह में कुछ भी कर गुजरने को तैयार है, जहां एक ओर बढती महंगाई के चलते परिवार का मुखिया उसके परिवार के पालन पोषण के लिये जद्दोजहद कर हर संभव तरीके से अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा सहित हर तरह की सुख सुविधाएं मुहैया कराने के लिये कडी मेहनत कर रहा है वहीं दूसरी ओर उनके बच्चे अपने पिता की जेब की परवाह न करते हुए अपने महंगे शौक पूरे करने के लिये अपने माता पिता को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटते, एैसा ही एक वाक्या जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के सामने दीनदयाल कॉलोनी में रहने वाले एक दंपत्ति के यहां घटित हुआ।

डालचंद साहू का परिवार अपने बच्चों के साथ यहीं निवास करता है इसी परिवार के छोटे लडके ने महंगे मोबाईल की चाह में अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की सूचना लगते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई घटनास्थल पर जाकर पता चला कि महिला की हालत गंभीर होने से परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे चुके हैं, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों से पूछताछ की तो पता चला की घर का छोटा लड़का दोपहर से की घर से गायब है, महिला के शव का परीक्षण कराने उपरांत और अधिक जानकारी हासिल करने पर पता चला कि अपने बड़े भाई गोविन्द साहू से मोबाईल दिलाने की बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था, बड़े भाई के पास अच्छा मोबाईल देखकर छोटे भाई को भी महंगा मोबाईल चाहिये था, नहीं देने पर अपने बड़े भाई का मोबाईल उससे बिना बताए लेकर कहीं चला गया, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त बालक सट्टा एवं नशे का आदी था।

दिनांक 05.10.19 को गोविन्द अपना मोबाईल घर पर ही छोडकर भण्डारे में चला गया और गोविन्द के पिताजी भी काम करने बाहर चले गये थे, फिर गोविन्द का छोटा भाई अनुज (परिवर्तित नाम) गोविन्द का मोबाईल उठाकर घर से जाने लगा तो उसकी मां सुनीता बाई ने अपने छोटे बेटे को गोविन्द का मोबाईल ले जाने से मना किया] पर अनुज (परिवर्तित नाम) जिद करने लगा और मां के थोड़ा सख्त होने पर उसने वहीं पास पड़ी एक धारदार चाकूनुमा छिलनी से अपनी मां की गर्दन पर एक जोरदार वार कर दिया, 50 वर्षीय महिला वार को सहन नहीं कर पाई और बेहोश होकर गिर पड़ी] मां को खून से लथ-पथ देखकर बालक घबरा गया और उसने मां के गले में दुपट्टे को कसकर बांध दिया और आलाजरर वहीं छिपाकर और घर में गिरे खून को पानी से साफ करके भाग गया।

         मामले की सूचना लगते ही बालक की पतारसी के लिये जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया एवं सहायतार्थ सायबर सैल की टीम को काम पर लगाया गया।
          Conclusion:तत्काल रवाना हुए तथा पतारसी करते पता चला कि उक्त बालक को ब्यावरा बस स्टेण्ड पर देखा गया है,तत्काल ब्यावरा पुलिस को तस्दीक हेतु मौके पर भेजा गया,परन्तु तब तक उक्त बालक अनुज (परिवर्तित नाम) वहां से जा चुका था टीम ने सायबर से लगातार संपर्क बनाये रखा और आखिरकार उक्त बालक को जीआरपी पुलिस की मदद से शाजापुर रेलवे स्टेशन से पकड़ने में सफलता हासिल की।


विजुअल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के

बाइट

प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.