ETV Bharat / state

उर्स मेले में पहुंचे सैकड़ों लोग, कोरोना फैलने का बढ़ा खतरा

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:23 PM IST

राजगढ़ में सालाना लगने वाले उर्स मेले में सैकड़ों लोग पहुंचे रहे हैं लेकिन लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. जिससे कोरोना का संभावित खतरा बढ़ गया है.

Urs Fair in Rajgarh
उर्स मेला

राजगढ़। एक ओर एमपी में कोरोना के मामले बढ़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है जिसकी वजह से शिवराज कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कल से इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश के आठ शहरो में रात 10 बजे से दुकानें बंद हो जाएंगी. इन आठ शहरों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शामिल हैं. इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं होगी, लेकिन रात 10 बजे से बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे. तो वहीं दूसरी ओर राजगढ़ जिले में लगने वाला सालाना उर्स मेला संभावित कोरोना संक्रमण के खतरे को बढ़ाने के संकेत दे रहा है.

बिना कोरोना गाइडलाइन के मेले का आयोजन

सरकार ने दिए जरुरी दिशा निर्देश

कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. वहीं मंगलवार को भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो चुकी है. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर प्रदेश स्तर पर सरकार जरुरी दिशा निर्देश जारी कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ से बड़ी लापरवाही की तस्वीरे सामने आ रही है. इन दिनों में राजगढ़ में उर्स मेला चल रहा है इस मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मेले में बहुत सारे लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं.

Huge rush at shops
दुकानों पर भारी भीड़

भोपाल, इंदौर में नाइट कर्फ्यू: 8 शहरों में रात 10 बजे बाजार बंद

लापरवाही की ये तस्वीरें मध्यप्रदेश के राजगढ़ की है. राजगढ़ के बस स्टैंड के पास उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है. 10 मार्च से शुरू हुआ यह मेला 25 मार्च तक आयोजित किया जाएगा लेकिन कोरोना की दस्तक ने जिला प्रशासन की बैचेनी बढ़ा दी है. पुलिस की मौजूदगी में चल रहे उर्स मेले में बिना मास्क लगाए लोग मेले में घूम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.