ETV Bharat / state

CM Programme in Raisen: बेगमगंज पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, 4 अक्टूबर को आएगी लाडली बहना की राशि, करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 2:56 PM IST

CM Programme Begumganj Raisen
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगमगंज में दी सौगात

गांधी जयंती पर प्रदेश केस सीएम बेगमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम राइज स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान इलाके को सीएम ने 124 करोड़ की योजना के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

बेगमगंज पहुंचे मुख्यमंत्री, दी सौगात

रायसेन। गांधी जयंती के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेगमगंज पहुंचे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थानीय सीएम राइज़ स्कूल प्रांगण में रखा गया. जहां सूबे के मुख्यमंत्री ने 124 करोड़ 27 लाख के सेमरी जलाशय आधारित समूह नलजल प्रदाय योजना के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास कर जनसभा का सम्बोधन किया.

करोड़ों की योजना का शिलान्यास किया: मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर महाविद्यालय परिसर मे बनाए गए हेलीपेड पर लेंड हुआ. ये कार्यक्रम सीएम राइज़ स्कूल के मैदान मे रखा गया था. जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने 124 करोड़ 27 लाख के 25 सेमरी जलाशय आधारित समूह नलजल प्रदाय योजना और विकास कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें...

घर-घर लगाए जाएंगे नल: मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का लोकार्पण करने के बाद कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जल से आधारित समूह नल जल योजना के माध्यम से अब हर घर तक पानी पहुंचेगी. घर-घर नल लगाए जाएंगे. इससे कि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पानी की कमी को पूरा किया जा सके. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना के अक्टूबर माह की राशि 4 तारीख तक डालने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि 8 तारीख के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में अपनी बहनों के खाते में पहले ही पैसे डलवा दूंगा. साथ ही, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के बीच भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. शिवराज ने कहा की ऐसी सरकार या ऐसा नेता किस काम का जो जनता के बीच ही ना आए. मैं आपका मामा हूं और मैं आपके बीच आया हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.