ETV Bharat / state

Raisen Gang Rape Case: अकेला पाकर 40 साल की महिला का गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:03 PM IST

Raisen Crime News: रायसेन में एक 40 साल की महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं 1 आरोपी की तलाश जारी है.

Woman gang raped in Raisen
रायसेन में 40 साल की महिला का गैंगरेप

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 40 वर्षीय एक महिला के साथ दो लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर एक गांव में हुई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील बरकड़े ने बताया कि "अपने पति और बच्चों के साथ गांव के पास खेत में बने अपने घर में रहने वाली महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई कि 2 दिन पहले जब वह घर जा रही थी, तो दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया."

अकेला पाकर किया गैंगरेप: अधिकारी ने बताया कि "आरोपी आकाश खंगार और लक्ष्मण लोधी ने पीड़िता को एक सुनसान जगह पर पाकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ बलात्कार किया, इसके बाद आरोपियों ने महिला को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी." बरकड़े ने आगे बताया कि "डरी हुई महिला ने रविवार को अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है."

Read More:

एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी, एक की तलाश जारी: इस मामले पर बेगमगंज के थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि "शिकायत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है."

इस खबर को ETV Bharat ने संपादित नहीं किया है, ये पीटीआई भाषा से ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.