Lieutenant Apoorva Trivedi: "रायसेन गर्ल" बनीं भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट, CM शिवराज ने इस अंदाज में दी बधाई

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 12:06 PM IST

cm Shivraj congratulated Lieutenant Apoorva Trivedi

रायसेन की बेटी अपूर्वा त्रिवेदी भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट बन गई है, उनकी इस उपलब्धि पर सीएम शिवराज ने सहित कई नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है. (Lieutenant Apoorva Trivedi)

रायसेन। जिले के छोटे से गांव में जन्मी अपूर्वा त्रिवेदी ने भरतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होकर जिले के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. अपूर्वा पुत्री अशोक कुमार त्रिवेदी जिले के छोटे से ग्राम कुंडाली बम्होरी की रहने वाली हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई जिला मुख्यालय स्थित सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में की. उनका बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल होने का सपना था, जो आज लेफ्टिनेंट बनने पर पूरा हुआ. (Lieutenant Apoorva Trivedi)

  • बेटी अपूर्वा त्रिवेदी, आप जैसी बेटी पर संपूर्ण मध्यप्रदेश को गर्व है।

    आप ऐसे ही सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर रहो और देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित करती रहो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव आपके साथ हैं! https://t.co/popnWCNudt

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई पदाधिकारियों और नेताओं ने बधाईयां: अपूर्वा के लेफ्टिनेंट बनने पर जिले के साथ ही प्रदेश के कई पदाधिकारियों और नेताओं ने बधाईयां दी है. इसी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "बेटी अपूर्वा त्रिवेदी, आप जैसी बेटी पर संपूर्ण मध्यप्रदेश को गर्व है. आप ऐसे ही सफलता के पथ पर निरंतर अग्रसर रहो और देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित करती रहो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद सदैव आपके साथ हैं." वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, "रायसेन के छोटे से गाँव कुंडाली -बमहोरी की बेटी मेरी छोटी बहन अपूर्वा त्रिवेदी को लेफ्टिनेंट बनने पर ढेरों बधाई शुभकामनाएँ. देश और प्रदेश का नाम हमेशा रोशन करते रहो पुनः बधाई."

सेना युद्ध लड़ रही है और सेनापति गायब है, कमलनाथ को लेकर गृहमंत्री ने कसा तंज

पिता से मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा: अपूर्वा ने अपने सपने के लिए दिन-रात मेहनत की, जिसके बलबूते वह आज वे भारतीय सेना के इस जिम्मेराना पद पर नियुक्त हुईं हैं. उन्होंने एक संयुक्त परिवार में रहकर अपनी पूरी पढ़ाई की है, उनके पिताजी पेशे से शिक्षक हैं, जिनसे उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही. जिले की बेटी अपूर्वा का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है, साथ ही परिजनों ने अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.