ETV Bharat / state

कमलनाथ का तंजः इस समय दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं शिवराज, जहां मौका देखा फोड़ दिया

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:02 PM IST

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रायसेन में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा.

PCC Chief Kamal Nath
पीसीसी चीफ कमलनाथ

रायसेन। मध्य प्रदेश की 28 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान का बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने स्वागत किया है. तारीखों की घोषणा होते ही दोनों दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. आज पीसीसी चीफ व पूर्व सीएम कमलनाथ ने रायसेन के दशहरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.

पीसीसी चीफ कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांची विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी के समर्थन में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद थे.

संबोधन के दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल चौधरी को सीधा-साधा व्यक्ति बताया. इसके अलावा उन्होंने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि जब प्रदेश में चुनाव नहीं होते हैं, तो शिवराज एक जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जब उपचुनाव होते हैं, तो दोनों जेब में नारियल होता है.जहां मौका देखा और फोड़ दिया. लेकिन दोबारा उस तरफ मुड़कर नहीं देखते. इस तरह से व जनता को गुमराह करते हैं.

सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि शिवराज खुद 15 साल का हिसाब नहीं देते और मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगते हैं. कांग्रेस के 15 महीनों का कार्यकाल जनता के सामने है.

आम सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. आम सभा से पहले कमलनाथ ने कांग्रेस के मंडल और सेक्टर पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और चुनाव में पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.