रायसेन। बरेली में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया. चालक समेत कार में सवार तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी. भाग निकलने की कोशिश कर रहे इन तीनों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
सूनी सड़क देखकर स्पीड बढ़ाई : हादसा देर रात करीब 1:30 बजे टॉकीज चौराहा पर हुआ. जहां गोली की तेजी से भाग रही कार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के 2 जवानों को टक्कर मार दी. इनमें से राजेंद्र यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका पैर पूरी तरह कट गया है. हादसे के बाद कार के अगले हिस्से में आग लग गई थी. पुलिस के मुताबिक, कार सवार तीनों युवक नशे की हालत में थे. गाड़ी चला रहे युवक ने सूनी सड़क देखकर स्पीड बढ़ाई थी. इसी दौरान कार पुलिसकर्मियों से जा टकराई.
हादसों से दहला शिवपुरी! अज्ञात वाहन ने 2 किसानों को कुचला, जीप की टक्कर से 4 भेड़ों और चालक की मौत
दो बस हादसे, कई घायल : विदिशा में सिरोंज से अशोकनगर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. एक अन्य हादसे में श्योपुर से नसरुल्लागंज जा रही बस होलीपुरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गई. हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.
Jabalpur Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आये 2 लोगों की मौत, मरने वाले पिता-पुत्र
संसद में उठाया सड़कों का मुद्दा : सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सड़कों का मुद्दा संसद में उठाया है. उन्होंने कहा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र में जबलपुर-जयपुर हाईवे नरसिंहपुर और रायसेन से होता हुआ गुजरता है. इस हाइवे पर बने बायपास मार्ग खराब हैं. कहीं काम चालू नहीं हुआ है तो कहीं बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. पूर्व में भी मैं इस संबंध में आग्रह कर चुका हूं. मेरा सड़क मंत्रालय से आग्रह है कि इन मार्गों को शीघ्र ही बनाया जाए.' सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र का इकलौता स्टेट हाईवे करेली, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम होते हुए सिवनी बनापुरा जाता है. इस पर ट्रैफिक बढ़ गया है. इस स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में परिवर्तित करने की घोषणा बहुत पहले की जा चुकी है. इसका काम जल्द शुरू किया जाए ताकि आवागमन बेहतर हो सके.