ETV Bharat / state

कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का CM शिवराज ने किया शुभारंभ, 'MP में लॉजिस्टिक हब बनने की अपार संभावनाएं'

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 5:11 PM IST

रायसेन के दीवानगंज के जमुनिया खेजड़ा में वेलस्पून कंपनी द्वारा निर्मित कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौजद रहे.

CM Shivraj launched
CM शिवराज ने किया शुभारंभ

रायसेन/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जिले के दीवानगंज के जमुनिया खेजड़ा में वेलस्पून कंपनी द्वारा निर्मित कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और दुनिया के प्रमुख राज्यों में से एक बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है. इस उद्योग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही आर्थिक उन्नति के अवसर भी मिलेंगे. सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश का माहौल बढ़ रहा है. निवेशक प्रदेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैंं.

CM शिवराज ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ रहा निवेश का माहौल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि खेती की अपनी सीमा है. रोजगार के लिए अन्य क्षेत्रों को देखना जरूरी है. जिले के लोगों को आसपास ही रोजगार मिल जाए, इसके लिए 600 करोड़ की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क बनाए जाएंगे. उन्होंने उद्योगों को भूमि और अन्य सुविधाएं देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश का प्रदेश में माहौल बढ़ रहा है, निवेशक प्रदेश में आ रहे हैं. प्रदेश ने निवेश की नीतियों में बदलाव कर उन्हें उद्योग एवं निवेश के प्रति अनुकूल बनाया है. प्रदेश में उद्योगों के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद हैं. प्रदेश पावर सरप्लस स्टेट है और हमारी वर्तमान इंस्टाॅलेटेड पाॅवर कैपेसिटी 24000 मेगावाट है.

'उद्योगों में महिलाओं का रोजगार प्रतिशत बढ़ाएंग'

सीएम शिवराज का कहना है कि इसके लिए उद्योगों से चर्चा कर नीति तैयार की जाएगी. हमारी बेटियां ऐसे संयंत्रों में काम के काबिल है. राज्य सरकार उद्योगों के परामर्श से उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी का प्रतिशत बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने वेलस्पन समूह द्वारा रोजगार में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं को स्थान देने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि समूह का यह नवीन संयंत्र महिलाओं की भागीदारी का श्रेष्ठ उदाहरण बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा जमुनिया क्षेत्र रायसेन जिले दूसरा महत्वपूर्ण क्षेत्र है. पहले सभी उद्योग मंडीदीप क्षेत्र में ही लगाए जाते रहे हैं.

CM शिवराज ने किया शुभारंभ

मंत्री प्रभुराम चौधरी और मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी रहे मौजद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि टैक्स्टाइल इंडस्ट्री मध्यप्रदेश में स्थापित होगी. ट्राइडेंट ग्रुप पंजाब से मध्यप्रदेश आया और टैक्स्टाइल के क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर रहा है. मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक हब बनने की अपार संभावनाएं हैं. इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौजद रहे. वहीं कंपनी के चेयरमैन बाल कृष्ण गोयंका ने कहा कि वेलस्पन कंपनी मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में 10 हजार करोड रुपए का निवेश करेंगी. सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा था वह कर दिखाया.

Last Updated : Dec 20, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.