ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दबंगों ने की युवक और गर्भवती महिला की पिटाई, शिकायत दर्ज कराने पर दी धमकी

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 5:34 PM IST

मामूली विवाद के चलते गर्भवती महिला और उसके परिवार के सदस्यों को पीटने का मामला सामने आया है. फरियादी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

Assault charges
मारपीट का आरोप

पन्ना। जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते गर्भवती महिला और उसके परिवार वालों की पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

मामूली विवाद में दबंगों ने की पिटाई

दरअसल 7 नवंबर को रात 10 बजे फरियादी राजू अपने भाई के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था. उसी समय पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र जैन के घर से कचरा फेंका गया, जो फरियादी के ऊपर आकर गिरा. इस बात को लेकर पीड़ित ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कचरा देखकर फेंका करों. जिस पर राजेश जैन, आकाश जैन, अखिल जैन और विक्की जैन ने मिलकर लाठी-डंडों से फरियादियों की पिटाई कर दी. वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने आई आई गर्भवती महिला की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी.

लिहाजा पड़ोसियों और अन्य लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद चारों आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे. बहरहाल फरियादियों ने गुन्नौर थाना में मामला दर्ज कराया है. लेकिन गुनौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अगले दिन फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.