हीरे से 'चमकी' मजदूर की किस्मत, खदान में मिला 40 लाख रुपए का हीरा

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:47 PM IST

चार लोगों की बदली किस्मत

पन्ना (Panna) में एक मजदूर (Labour) की किस्मत रातोरात चमक गई. खुदाई के दौरान उसे एक हीरा (Diamond) मिला है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए (40 Lakh Rupees) बताई जा रही है.

पन्ना(Panna)। हीरों की खान कहलाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक व्यक्ति की किस्मत चमक गई. रातोंरात एक मजदूर (Labour) लखपति बन गया. दरअसल जिले के एक मजदूर रतनलाल और उसके तीन साथियों को एक हीरा (Diamond) मिला है. हीरापुर टपरियन में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर मजदूर ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से हीरे की खदान लगाई थी. खदान में कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें सोमवार को चमचामाता हुआ उज्जवल किस्म का हीरा मिला. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए (40 Lakh Rupees) बताई जा रही है.

खदान में मिला 40 लाख का हीरा

हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख

हीरा मिलते ही मजदूर के सभी साथियों की आंखे चोंधिया गईं, और सभी लोग खुशी से झूम उठे. इसके बाद मजदूर रतनलाल अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय गया. जहां उसने इस हीरे को जमा करा दिया. हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

15 सितंबर से अधूरी तैयारियों के बीच खुलेंगे कॉलेज, ETV Bharat ने जानी Ground report

परिवार खाने तक को था मोहताज, रातोंरात बदली किस्मत

हीरा मिलने से मजदूर और उसके साथी काफी खुश हैं. मजदूर का कहना है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. परिवार में खाने-पीने तक के लाले पड़े हुए थे. हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों को वह अपने सभी पार्टनरों में बराबर-बराबर बांटेगा, और अपने बच्चों के भविष्य में खर्च करेगा. वहीं पन्ना कलेक्टर का कहना है कि इस हीरे को 21 सितंबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.