ETV Bharat / state

1.25 लाख रुपए घूस लेते धराया खाद्य अधिकारी, 15000 के साथ बाबू भी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:30 PM IST

पन्ना कलेक्ट्रेट में जब घूसखोर अधिकारी को हथकड़ी लगी तो हड़कंप मच गया, साथ में बाबू भी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया है. पेट्रोल पंप की एनओसी के लिए पांच लाख रुपए घूस की डिमांड की थी, दूसरी किश्त लेते वक्त रंगेहाथ लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया.

Food officer arrested with bribe of Rs 1 lakh 25 thousand
घूसखोर अधिकारी को लगी हथकड़ी

पन्ना। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है, पन्ना जिला कलेक्ट्रेट में सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पन्ना खाद्य अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव को 1.25 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, साथ ही 15000 रुपए घूस लेते लिपिक गंगेले भी धराया है.

हे भगवान! बेच दी सैकड़ों साल पुराने श्मशान घाट की जमीन, वापसी की मांग पर अड़े ग्रामीण

सागर लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया, जिसके बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. यह पहली बड़ी कार्रवाई है जो इतनी अधिक रिश्वत लेते हुए किसी अधिकारी को पकड़ा गया है. फूड अधिकारी ने एक पेट्रोल पंप की एनओसी देने की एवज में तीन लाख से अधिक रुपए बतौर रिश्वत मांगी थी, जिससे परेशान ध्रुव कुमार लोधी ने लोकायुक्त का सहारा लिया.

फरियादी का कहना है कि छोटे भाई के नाम पर हरदुआ खमरिया में पेट्रोल पंप बनवाया था, जिसकी एनओसी के लिए खाद्य अधिकारी और लिपिक पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे, पूर्व में भी 1.8 लाख रुपये खाद्य अधिकारी और 30000 रुपये लिपिक को दे चुका है. बाकी रिश्वत के लिए 6 महीने से उसे परेशान किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने लोकायुक्त से शिकायत की.

वहीं सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े का कहना है कि फरियादी की शिकायत की जिसकी तस्दीक की गई और मामला सही पाये जाने के बाद खाद्य अधिकारी और लिपिक को रंगे हाथ दबोचा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.