ETV Bharat / state

पन्ना: दनोत्सव कार्यक्रम के तहत बच्चों को बांटे गए मास्क, फल और कॉपी

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:18 AM IST

पन्ना में चाइल्ड लाइन 1098 के तहत चलाए जा रहे दानोत्सव कार्यक्रम के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से, बच्चों को मास्क, फल, कॉपी, पेन बांटा गया और स्वच्छता के प्रति जागरुक किया.

All India Kayastha Mahasabha Women's Cell organized a program under the donation ceremony
दानोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम किया आयोजित

पन्ना। 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर 2020 तक पूरे भारत में चाइल्ड लाइन 1098 दानोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों को समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा दानोत्सव कार्यक्रम के तहत अनुदान कराया जाएगा. जहां बेसहारा और जरूरतमंद बच्चे लाभांवित होंगे.

Child line 1098 charity festival being run in Panna
पन्ना में चलाया जा रहा चाइल्ड लाइन 1098 दानोत्सव कार्यक्रम

इसी क्रम के तहत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर, ग्राम गहरा पोस्ट कुंजवन जिला पन्ना की आदिवासी बस्ती के बच्चों और लोगों से मिलकर उन्हें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे मे जानकारी दी.

साथ ही साथ उन्हें आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 नम्बर के बारे मे जानकारी दी गई, वहीं स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया गया और महात्मा गांधी के स्वपन के बारे में बताया गया. इसके बाद बच्चों को मास्क, फल, कॉपी पेन स्केच व ड्राइंग शीट बांटी गई.

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश प्रसाद खरे, सचिव नीलम प्रेम प्रकाश खरे, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सीमांत खरे, ममता नीरज श्रीवास्तव मनीष कमल श्रीवास्तव, ममता प्रशांत खरे, रागिनी नवनीत खरे, मंजुला खरे, विकास खरे, सुषमा, आयुषी, रजनी, रतना, शाशिकला. सुधा, संगीता खरे, पूर्वी बंदना श्रीवास्तव, स्वाती सीमांशी, मिताली खरे, मानसी श्रीवास्तव, रवि गोपाल ,सत्यम ,सीमांत खरे रमाकांत खरे चाइल्ड लाइन टीम से- सेन्र कोऑर्डिनेटर राजेन्द्र विश्वकर्मा मनोज सिंह गौर , तेजभान बागरी, अमिता पटैरिया, सविता सिंह, रेखा रानी दास रामभजन कुशवाहा, गांव के बच्चे और लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.