ETV Bharat / state

Orchha RamRaja राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बारात, भक्तों ने किया जोरदार स्वागत

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 1:11 PM IST

बुंदेलखंड की अयोध्या धार्मिक एवं पर्यटन स्थली ओरछा में सोमवार रात्रि में विवाह पंचमी के अवसर पर राजाराम विवाह के बंधन में बंध गए. करीब 500 साल से चली आ रही भगवान श्री राम और सीता विवाह बुंदेली परम्परा के अनुसार संपन्न हुआ. हर साल की तरह विवाह पंचमी पर राम राजा मंदिर से भगवान राम की बारात (Orchha RamRaja Sarkar baaraat) जनकपुरी के लिये गाजे -बाजे के साथ निकाली गई. रामराजा सरकार अपने अनुजों के साथ बारात लेकर निकले.

Orchha RamRaja Sarkar baaraat with royal splendor
Orchha RamRaja राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बारात

ओरछा/सागर। ओरछा पहुंचे देश- विदेश के श्रद्धालुओं सहित पर्यटक उत्साह के साथ राजाराम की बारात में शामिल होकर जनकपुरी की ओर रवाना हुए. जनकपुरी पहुंचने पर श्रीराम सीता का विवाह संस्कार विधि विधान से संपन्न हुआ. विवाह संपन्न होने के बाद बारात वापस रामराजा के महल रूपी मंदिर के लिये वापस हुई. ओरछा में सोमवार रात पूरे राजसी वैभव और बुंदेली ठाठ-बाट से भगवान रामराजा की बारात निकाली गई. इससे पहले भगवान रामराजा सरकार दूल्हे के रूप में पालकी में विराज कर मंदिर से बाहर आए.

Orchha RamRaja राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बारात

सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने दी सलामी : सालों से चली आ रही परम्परा के अनुसार सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा सलामी दी गई. बारात के सबसे आगे रघुकुल का प्रतीक चिह्न, उसके बाद मशाल थामे मशालची, फिर चांदी की छड़ी लिये दरबान और भगवान को चांवर हिलाते हुए सेवक चले. रामराजा की बारात का ओरछा नगरवासियों द्वारा घर -घर आरती उतारी गई. बारात में शामिल लोगों का बुंदेली परम्परा से स्वागत किया गया.

Orchha RamRaja Sarkar baaraat with royal splendor
Orchha RamRaja राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बारात

जानिए क्या है मान्यता : नवगठित निवाड़ी जिले के ओरछा का रामराजा मंदिर ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर है. यहां स्थापित रामराजा सरकार की मूर्ति के बारे में कहा जाता है कि ओरछा महारानी गनेश कुंवर पुष्य नक्षत्र में रामराजा सरकार की मर्ति अयोध्या से नंगे पैर पैदल चलकर ओरछा लायी थीं. श्रीराम प्रतिमा बुंदेलखंड के ओरछा में आने के बाद ओरछा के राजा के रूप में स्थापित की गयी. सालों पुरानी परम्परा के अनुसार रामराजा को प्रतिदिन सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा दिन के चारों पहर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है.

Orchha RamRaja Sarkar baaraat with royal splendor
Orchha RamRaja राजसी वैभव और ठाठ-बाट से निकली रामराजा सरकार की बारात

ओरछा में विवाह पंचमी महोत्सव की धूम, कलेक्टर ने किया मंडप पूजन

करीब 500 सालों की परंपरा : पिछले करीब 500 सालों से लगातार रामराजा की नगरी ओरछा में 3 दिवसीय विवाहोत्सव आयोजित किया जाता है. जिसमें देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं. इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.