ETV Bharat / state

MP में चुनाव प्रचार की तस्वीरें, निवाड़ी में वोट के साथ नोट मांग रहा प्रत्याशी, मुरैना में बीजेपी के प्रचार रथ को रोका

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 3:32 PM IST

MP Election 2023
मुरैना में करणी सेना ने रोका प्रचार रथ

MP Election 2023: एमपी में विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर नए-नए उपक्रम प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे हैं. टीकमगढ़ में जहां बागी निर्दलीय प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर वोट के साथ नोट मांग रहे हैं. तो वहीं मुरैना में बीजेपी के प्रचार रथ को करणी सेना ने गांव में घुसने ही नहीं दिया.

वोट के साथ नोट मांग रहा प्रत्याशी

निवाड़ी/ मुरैना। प्रदेश में चुनाव है और सभी प्रत्याशी दलों से जनता के बीच पहुंचकर अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं. जनसंपर्क कर वोट मांग रहे हैं. वही निवाड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां वोट के साथ जनता से नोट की भी मांग की जा रही है. वहीं मुरैना में रविवार को छत्तरपुरा गांव में करणी सेना ने बीजेपी के प्रचार रथ को गांव से बाहर ही रोक दिया. करणी सेना के पदाधिकारियों के अम्बाह विधायक कमलेश जाटव के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए गांव में बुलाने की मांग की है.

निवाड़ी में वोट के साथ नोट मांग रहे प्रत्याशी: दरअसल, निवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त व कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा जनता के बीच पहुंच रहे हैं. जनता से वोट की मांग कर रहे हैं. जिसमें झोली फैलाकर भीख मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि सभी लोग झोली में नोट डालते हुए नजर आ रहे हैं. इस संबंध में निर्दलीय प्रत्याशी नंदराम कुशवाहा ने बताया कि "चुनाव प्रचार से लेकर अन्य खर्च लगते हैं, जिसमें पैसे की अत्यंत जरूरत होती है. मैं गरीब एवं किसान का बेटा हूं, मेरे पास पैसे नहीं है, जिसके कारण में सभी लोगों से चंदा मांग कर वोट भी मांग रहा हूं और नोट भी मांग रहा हूं मैं जानता जनार्दन के सहयोग से चुनावी मैदान में हूं."

मुरैना में नहीं घुसने दिया बीजेपी का प्रचार रथ: वहीं मुरैना में रविवार को छत्तरपुरा गांव में करणी सेना ने बीजेपी के प्रचार रथ को गांव से बाहर ही रोक दिया. करणी सेना के पदाधिकारियों के अम्बाह विधायक कमलेश जाटव के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उसे गांव में बुलाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि, अब तक विधायक गांव में नहीं आएगा, प्रचार रथ को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जिले की अम्बाह विधानसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान विधायक कमलेश जाटव को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. विधायक कमलेश जाटव का प्रचार रथ अम्बाह विधानसभा के विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए रविवार की शाम को छत्तरपुरा गांव में पहुंचा.

बीजेपी के प्रचार रथ को रोका

यहां पढ़ें...

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी: यहां पर रथ को गांव की ओर आते हुए देख करणी सेना के पदाधिकारियों ने उसे गांव के बाहर ही रोक दिया. रथ में सवार बीजेपी नेता उतरकर नीचे आये तो करणी सेना के पदाधिकारियों ने उनसे सवाल-जवाब करते हुए विधायक के प्रति नाराजगी जाहिर की. करणी सेना के पदाधिकारियों ने पूछा कि, चुनाव जीतने के बाद विधायक कितनी बार गांव में आये है. विधायक बनने के बाद उन्होंने कभी गांव की समस्याओं को जानने की कोशिश की. विधायक को इस गांव से कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर हमें भी ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए. जब तक विधायक गांव में आकर हमारे सवालों का जवाब नहीं दे देता. तब तक इस रथ को गांव की ओर लाना भी मत. करणी सेना की धमकी से घबराकर बीजेपी नेता प्रचार रथ को वापस मोड़कर दूसरे गांव की ओर चले गए. करणी सेना द्वारा प्रचार रथ को रोकने वाला वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated :Oct 30, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.