ETV Bharat / state

नीमचः प्रदर्शन के लिए विधायक कार्यालय जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:12 AM IST

Police arrested Congressmen going to MLA office for protest in neemuch
प्रदर्शन के लिए विधायक कार्यालय जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नीमच के मनासा में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के विधायक माधव मारू के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को विधायक कार्यालय पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

नीमच। जिले के मनासा में बीजेपी विधायक माधव मारू ने कांग्रेसियों को जूते मारने का विवादित बयान दिया था. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विधायक का मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात कही है.

कांग्रेसियो को जूते मारने का बयान

बीजेपी विधायक माधव मारु ने बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस शासन में दलाल किस्म के नेताओं ने ट्रांसफर उद्योग चलाया था. इसी दौरान उन्होंने कंजार्डा गांव में हुई सभा में कांग्रेसियो को जूते मारने का विवादित बयान दिया था. जिस पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कहा कि विधायक के इस बयान का विरोध कांग्रेस गांधीवादी तरीके से करेगी. क्योंकि विधायक ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने के बजाय लोगों को बेवजह भड़काने की साजिश रचने का काम कर रहे है.

पुलिस ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार

कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक कार्यालय के सामने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इस दौरान होटल संजीवनी और विधायक कार्यालय के नजदीक भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन से पहले ही होटल के बाहर गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.