नीमच। जिले की मनासा तहसील से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर रावतपुरा गांव के पास जंगल और खेतों में शनिवार की दोपहर 1 बजे भीषण आग लग गई. यह आग अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मनासा डायल 100 और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
यहां जंगल और खेतों में तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक आग फैल गई थी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया. वहीं भीषण आग में रावतपुरा गांव निवासी श्यामलाल कीर, जाकिर नबिनूर, बद्रीलाल कीर, रतनलाल कीर, धुराकीर के खेतों में पड़ा करीब 7 से 8 ट्राली जानवरों को खिलाने का चारा (सुखला) पूरी तरह से जल गया.
नीमच: रिसोर्ट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
जिसकी कीमत करीब 40 हजार बताई जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है.