ETV Bharat / state

Neemuch Crime News: बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर कर हत्या, एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, VIDEO आया सामने

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:49 PM IST

Neemuch News
नीमच में बुजुर्ग की लाठियों से पीटकर की हत्या

ग्राम जन्नौद में एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में बुजुर्ग के परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर की हत्या

नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जन्नौद में एक बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों ने बुधवार को नीमच झालावाड़ रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. वहीं, इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कुछ महिलाएं और व्यक्ति लाठी-डंडों से व्यक्ति मन्ना लाल को पीटते हुए साफ दिख रहे हैं. इस वीडियो में मृतक मन्नालाल सफेद कपड़ों में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांगः दरअसल, ग्राम जन्नोद में मन्नालाल गांव में ही विनोद टेलर की दुकान पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी सत्यनारायण एवं श्यामलाल ने मन्नालाल से यह कह कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी कि तुम हमें गालियां दे रहे हो. देखते ही देखते श्यामलाल अहिरवार का पूरा परिवार, जिसमें जितेंद्र, श्यामलाल, मंगल श्यामलाल, माना बाई , भावना ने मन्नालाल पर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे मन्ना लाल अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी भाग गए. परिजन मन्नालाल को लेकर रामपुरा सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉ. प्रमोद पाटीदार ने मन्नालाल को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इसके बाद नीमच झालावाड़ रोड पर ग्राम जन्नौद में मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने एवं मृतक परिवार को 20 लाख की सहायता देने की मांग रखी.

आक्रोशित परिजनों ने किया पथरावः वहीं, मौके पर रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम एवं रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने आक्रोशित मृतक के परिजनों को समझाइश दी, जिस पर परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे एवं शव को लेकर रामपुरा पुलिस थाने के सामने शव रख प्रदर्शन करते रहे. वहीं, प्रदर्शन में मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया एवं आवागमन प्रारम्भ करवाया. इस पत्थराव में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार के सिर में चोट आ गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

6 आरोपी किए अरेस्टः इस मामले को लेकर रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने बताया, ''आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. परिवार की जायज मांगों को अधिकारियों तक पहुंचाकर पूरा किया जाएगा". मनासा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वैशाली सिंह ने बताया कि, ''इस मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.