ETV Bharat / state

नीमच में Half Yearly Exam का पेपर लीक, यू-ट्यूब चैनल पर बाकायदा बताया गया आंसर

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:28 PM IST

बोर्ड परीक्षा की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा (half yearly exam in neemuch) के पेपर राज्य बोर्ड के द्वारा ही तैयार किए गए हैं. परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. यही नहीं पेपर के आंसर भी बताया गया है.

paper leak in neemuch
नीमच में पेपर लीक

नीमच। जिले में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के पेपर (exam paper leak in neemuch) होने के पहले ही हाई स्‍कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड सहित अन्‍य कक्षाओं के भी प्रश्‍न पत्र लीक हो रहे हैं. यह प्रश्‍न पत्र यू-ट्यूब पर लीक किए जा रहे हैं. परीक्षा के पूर्व प्रश्‍न पत्र यू-ट्यूब सहित अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर आने से विद्या‍र्थियों के भविष्‍य से खिलवाड़ हो रहा है.

शिक्षा व्‍यवस्‍था पर भी गंभीर सवाल
बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा (half yearly exam in neemuch) के पेपर राज्य बोर्ड के द्वारा ही तैयार किए गए हैं. परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. यही नहीं पेपर के आंसर भी बताया गया है. मामला संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि वह इसकी शिकायत साइबर सेल में करेंगे.

9वीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर लीक
समूचे मप्र और नीमच जिले में इन दिनों स्‍कूल शिक्षा विभाग अर्द्ध वार्षिक परीक्षा आयोजित कर रहा है. जिले में भी हाई स्‍कूल और हायर सेकेंडरी की अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. अन्‍य कक्षाओं की भी परीक्षा चल रही हैं. इन सबके बीच बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि जिले में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के पूर्व ही यू-ट्यूब पर काफी समय पूर्व ही परीक्षा का प्रश्‍न पत्र लीक हो रहा है. इसका फायदा सीधे तौर पर विद्यार्थी उठा रहे हैं. 9वीं कक्षा का संस्कृत विषय का पेपर लीक हुआ है.

धर्मांतरण वाला स्कूल! सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान हंगामा, चार गिरफ्तार

इसकी जानकारी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer neemuch) सीके शर्मा को मुहैया कराई तो उन्‍होंने मामले की गंभीरता को समझा और जल्‍द ही मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को शिकायत करने की बात कही. साथ ही साइबर सेल के माध्‍यम से भी प्रभावी कार्रवाई कराने की जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि यह प्रश्‍न पत्र कहां से और कौन लीक कर रहा है. इसकी जानकारी जुटाने के बाद मामले में बड़ी व प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.