ETV Bharat / state

नीमच: बांध टूटने से खेतों में घुसा पानी, कई किसानों के फसल हुई बर्बाद

author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:10 PM IST

नीमच के खजूरी और अडमलीया गांव में बांध टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया, जिसकी वजह से कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई.

बांध टूटने से बर्बाद हुई फसलें

नीमच । मनासा तहसील के खजूरी और अडमलीया गांव के बीच बना बांध टूट गया. आस पास के कई किसानों के खेतों में पानी भरने फसल बर्बाद हो गई. एक किसान के डेढ़ हेक्टेयर मे बोई फसल में पानी भर गया, तो वहीं दूसरे किसान की खड़ी सोयाबीन की फसल भी पानी भरने से बर्बाद हो गई.

बांध के टूटने से परेशान हुए किसान

किसानों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी फसलों की जानकारी लेने नहीं आया है. वो पूरी तरह से अपने जीवन यापन के लिए खेती पर निर्भर है, फसल बर्बाद होने से कई किसानों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है.

किसानों की प्रशासन से मांग है, कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर बर्बाद हुई फसला का आकलन करें और उन्हें मुआवजा दिया जाए, जिससे वो अपना जीवन यापन कर सके, साथ ही किसानों ने बांध का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की भी मांग की है, जिससे आगे ऐसी घटनाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद ना हो.

Intro:बांधो के पाल टूटने से कई किसानों की फसले बर्बाद ,किसानो ने करी मुआवजे की मांगBody:सरकार द्वारा बनाया गया बांध की पार टूटने से किसानों की फसल बर्बाद , किसानों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया



मनासा तहसील के गांव खजूरी व अडमलीया के बीच बना बांध की पार टूटने के कारण कई किसानों की फसल में पानी घुसने के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई वही खेड़ा कुशालपुरा में 2 बांध की पाल टूट गयी ,खजूरी में टूटी पाल से कैलाश पिता रामचन्द्र गायरी की 1.50 डेढ़ हेक्टेयर की जमीन में बोई हुई फसल में पानी भर गया जिनसे उनकी फसल खराब हो गई वहीं पास में रामप्रसाद पिता रामचन्द्र गायरी के खेत में भी बांध की पार टूटने के कारण उनके खेत 1.50 डेढ़ हेक्टेयर में खड़ी फसल सोयाबीन में चारो तरफ पानी पानी भर गया जिनसे उनकी फसल खराब हो गई अभी तक कोई भी प्रशाशन का कर्मचारी वहा नहीं पहुंचा और फसल की जानकारी नहीं ली और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई और प्रसाशन कि और से कोई सुनवाई नहीं हो रही और कमलनाथ सरकार भी कोई सुध नहीं ले रही बांध की पार टूटने के कारण किसानों खड़ी फसलें बर्बाद हो हो गई किसानों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है फसल बरबाद होने के कारण किसान शासन से मुआवाज़े की मांग कर रहे है साथ ही मौके पर आकर व किसानों के नुकसान का आकलन कर फसल का मुयाउना कर किसानों को मुआवजा कि राशि दे ताकि किसान अपना जीवन यापन कर सके और प्रशाशन द्वारा जो बांध बनाया गया उसका निरीक्षण कर उस पार को उचा उठाया जाए ताकि किसानों की फसल बरबाद ना हो सके।



बाइट-सुरेश धनगर गायरी खजूरी

बाइट-कैलाश धनगर खजूरी

बाइट-संजय व्यास मनासाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.