ETV Bharat / state

तांत्रिक बनकर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 3:55 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:19 AM IST

नीमच के अठाना में दो लोगों से ठगी करने वाले दो व्‍यक्तियों को नीमच पुलिस ने राजस्‍थान से पकड़ लिया हैं, दोनों ने तंत्र विद्या के नाम पर करीब 12 लाख 70 हजार रुपए ठगी की थी.

cheating in Neemuch as a tantric
ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार

नीमच। अठाना में दो लोगों से ठगी करने वाले दो व्‍यक्तियों को नीमच पुलिस ने राजस्‍थान से पकड़ लिया हैं. दोनों आरोपियों ने अठाना के लोगों के साथ तंत्र विद्या के नाम पर करीब 12 लाख 70 हजार रुपए ठगी की थी. अठाना नगर के दो लोग अंधविश्वास के चलते ठगी के शिकार हुऐ थे.

जानकारी अनुसार पुलिस ने ठगी के शिकार फरियादी राधेश्याम पिता रूपलाल धाकड़ व लाला उर्फ हीरालाल पिता गोविंद प्रजापति की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राजस्‍थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया हैं. दोनों का नाम झालावाड़ निवासी इशराद अली पिता नाशीर अली तथा लियाकत खान पिता रशीद खान है.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बचपन के मित्र हैं. दोनो ने लगभग 6 महिने पहले अठाना के रहने वाले दो व्‍यक्तियों से संपर्क किया था और रुपये डबल करने का लालच दिया था. फरियादी ठगों के बहकावे मे आ गये और 57 हजार रुपए उन्हें दे दिया. आरोपियों ने तांत्रिक विद्याकर पैटी मे 57 हजार बंद कर लिये थे और कहा था कि ताला लगा दिया हैं, पैटी को निश्चित समय के बाद खोलेंगे तो 2 करोड़ रुपए बन जाएंगे.

दोनों आरोपीयो ने फरियादीयों को गुमराह करने के लिए मंदसौर के भानपुरा व गरोठ जाकर एक-एक लाख रुपये दान करने का षड़यंत्र रचा. बाद में आरोपियों ने रुपए आपस में बांट लिए. पूछताछ मे आरोपियो ने बताया कि उन्‍होंने साढे तीन से चार लाख रुपये ही लिये हैं.

Last Updated :Jan 28, 2021, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.