ETV Bharat / state

ऑल इंडिया प्रो कबड्डी में ओएनजीसी ने एयर इंडिया को दी शिकस्त

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:42 AM IST

नरसिंहपुर के गोटेगांव में ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया की टीम को परास्त कर 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया.

All India Pro Kabaddi Tournament
ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट

नरसिंहपुर। सहयोग क्रीडा मंडल ने ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस टूर्नामेंट में देश की नामी-गिरामी टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में नेशनल कबड्डी लेवल के 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच में ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया को हराकर जीत हासिल की. सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट प्रदेश में ही नहीं देश में भी ख्याति प्राप्त कर रहा है. जहां प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने आते हैं.

ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट
टूर्नामेंट लगातार 38 वर्षों से जन-सहयोग के माध्यम से चलता आ रहा है. इसमें सभी वर्ग के लोग मिलकर सहयोग करते हैं. इस आयोजन की विचारशिला 38 वर्ष पहले केंद्रीय पर्यटक एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पिता मुलायम सिंह पटेल ने रखी थी.
  • 38 वर्षों से किया जा रहा आयोजन


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर भारत सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्रालय और सहयोग क्रीड़ा मंडल ने ऑल इंडिया प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया. ऑल इंडिया प्रो कबड्डी का आयोजन 38 वर्षों से किया जा रहा है. 2021 टूर्नामेंट के फाइनल में ओएनजीसी की टीम ने एयर इंडिया को हराकर जीत हासिल की.

  • कबड्डी को जो बढ़ावा देने की जरूरत

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शिरकत की. मंत्री गोविंद सिंह ने टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचकर फाइनल टीम के कबड्डी प्लेयर का उत्साहवर्धन किया. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, सदियों पुरानी परंपरा खेल को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन देख दिल प्रसन्नस्ता से भर गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कबड्डी को जो बढ़ावा देने की जरूरत है. भले ही लोग आजकल क्रिकेट जैसे खेल को लोग बहुत पसंद करते हैं, लेकिन कबड्डी हमारे देश की परंपरा और राजपूताना खेल है. राजा महाराजाओं के समय से इसे खेला जा रहा रहा है.

मंत्री गोविंद सिंह ने अपने खेल जिवन को याद करते हुए कहा कि, कभी मैं भी कबड्डी प्लेयर रहा हूं. मुझे प्रसन्नता है कि गोटेगांव जैसे छोटे से शहर में नेशनल स्तर के खेल का आयोजन पिछले 38 वर्षों से होता चला आ रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश में कबड्डी एकेडमी खोलने की घोषणा की है. जिससे प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा और अधिक निखारने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.