ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल का खेल मैदान बना शराबियों का अड्डा, शिकायत लेकर थाने पहुंचे लोग

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 2:34 PM IST

शासकीय स्कूल बना शराबियों का अड्डा

गोटेगांव के शासकीय स्कूल का ग्राउंड शराबियों का अड्डा बन गया है. शाम होते ही यहां शराबियों की महफिल जम जाती है, जिसके लिए गांव वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

नरसिंहपुर। गोटेगांव नगर के शासकीय स्कूल का ग्राउंड अब शराबखोरी का अड्डा बन गया है. जहां अंधेरा होते ही शराबी अपनी महफिल जमा लेते हैं. जब सुबह खिलाड़ी और स्कूली छात्र ग्राउंड पहुंचते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याएं होती हैं.

शासकीय स्कूल बना शराबियों का अड्डा

स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत की है. लोगों के मुताबिक शराब पीकर लोग शराबी शराब पीकर खाली बोतलों को ग्राउंड में ही छोड़कर और तोड़-फोड़ कर भाग जाते हैं, जिसके चलते सुबह आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को ग्राउंड में खेलना मुश्किल हो रहा है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है, कि यहां रात के समय जो शराब पीते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

Intro:गोटेगांव में शासकिय स्कूल का ग्रऊंड़ बना शराबखोरी का अड्डा , रात होते ही जमती है महफिल , सुबह खिलाडियो के लिए बना मुसिबत...
Body:गोटेगांव में शासकिय स्कूल का ग्रऊंड़ बना शराबखोरी का अड्डा , रात होते ही जमती है महफिल , सुबह खिलाडियो के लिए बना मुसिबत...


गोटेगांव नगर के शासकिय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पिछला ग्रऊंड़ इस समय शराबियो के लिए महखाना बना हुआ है यहा पर शाम होते ही शराबियो का बड़ी संख्या में जमाबड़ा होने लगा है ओर शराबी शराब पीकर खाली बोतलो को वही ग्रऊंड़ में ही छोड़कर व तोड़फोड़ कर भाग जाते है जिसके कारण सुबह नगर के लोगो का ग्रऊंड़ में टहलना व बच्चो का ग्रऊंड़ में खेलना मुस्किल हो रहा है लोगो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की यहा पर रात के समय जो शराब पीते है उन पर कार्यवाही हो ।




वाइट - 01 बीडी सोनी , स्थानिय निवासी
वाइट 02 - संजय रायपुरिया स्थानीय खिलाड़ीConclusion: यहा पर शाम होते ही शराबियो का बड़ी संख्या में जमाबड़ा होने लगा है ओर शराबी शराब पीकर खाली बोतलो को वही ग्रऊंड़ में ही छोड़कर व तोड़फोड़ कर भाग जाते है जिसके कारण सुबह नगर के लोगो का ग्रऊंड़ में टहलना व बच्चो का ग्रऊंड़ में खेलना मुस्किल हो रहा है लोगो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है की यहा पर रात के समय जो शराब पीते है उन पर कार्यवाही हो ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.