ETV Bharat / state

अमरकंटक एक्सप्रेस से 46 लाख रुपए बरामद, GRP की बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 12:56 PM IST

नरसिंहपुर में जीआरपी ने चेकिंग के दौरान अमरकंटक एक्सप्रेस से 46 लाख रुपए बरामद किए हैं. पैसे ले जाने वाले आरोपी का कहना है कि उसके मालिक ने उसे पैसों का बैग जबलपुर से भोपाल लाने के लिए कहा था. पुलिस ने राशि को जब्त कर लिया है.

जीआरपी ने अमरकंटकट एक्सप्रेस से 46 लाख रूपये किए जब्त

नरसिंहपुर। आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जिले से गुजरने वाली हर गाड़ी की सघन चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में जीआरपी ने जबलपुर से भोपाल जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस से 46 लाख रुपए जब्त किए हैं.

जीआरपी ने अमरकंटकट एक्सप्रेस से 46 लाख रूपये किए जब्त

रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी का विशेष दस्ता संदिग्धों से पूछताछ कर ट्रेनों की जांच कर रहा है. जीआरपी थाना गाडरवाडा ने अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 46 लाख रुपए बरामद किए हैं. ट्रेन में सवार गौतम कुमार कुशवाह एक बैग में पैसों को पॉलीथिन की थैलियों में रखकर भोपाल ले जा रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि वह भोपाल में सरफराज नाम के व्यक्ति के यहां काम करता है.

आरोपी ने बताया कि सरफराज ने जबलपुर के रहने वाले दिलीप से सामान लाने के लिए कहा था, इसलिए वो बैग को भोपाल ले जा रहा था. गाडरवारा SDM ने बताया कि जब्त की गई राशि 10 लाख से ज्यादा है, इसलिए आयकर विभाग इस कार्रवाई को पूरा करेगा.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.