ETV Bharat / state

SDM आरएस राजपूत की विशेष पहल, कोरोना को देखते हुए दफ्तर के बाहर खुले में हो रहा काम

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:22 PM IST

SDM RS Rajput
SDM आरएस राजपूत

अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने कहा कि कोराना महामारी के चलते सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विशेष पहल के साथ कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने एसडीएम कार्यलाय के बाहर ही स्टाफ के काम के लिए व्यवस्था की है.

नरसिंहपुर। तेंदूखेडा में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने कहा कि कोराना महामारी के चलते सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से विशेष पहल के साथ कार्य किए जा रहे हैं. कार्यालय में बाहर ही एसडीएम और स्टाफ द्वारा कार्य किया जा रहा है.

तेंदूखेडा SDM के दफ्तर के बाहर खुले में हो रहा काम

जिसमें वकील, पटवारी, कार्यों के लिए और पक्षकारों की सुनवाई के लिए बाहर ही कार्य किए जा रहे हैं. किसी के भी खांसने-छीकने पर कीटाणु अंदर प्रवेश ना करें, इसके लिए बाहर खुले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्य किया जाता है.

शादी विवाह, बोरिंग मशीन या अन्य कार्यों की परमिशन के लिए अलग काउंटर बनाया गया है और व्हाटसएप्प नंबर भी जारी किया गया है. टीन सेट लगाकर बैठने की और वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था कराई गई है. बाहर पानी की टंकी का भी निर्माण कराया गया है. जिससे किसी को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.