ETV Bharat / state

इस बार डेढ़ लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य, प्रशासन की तैयारी पूरी

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 11:15 AM IST

wheat will be purchased from farmers
प्रशासन ने की पूरी तैयारी

32 हजार 132 किसानों से डेढ़ लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जाएगा. 78 खरीदी केंद्रों के माध्यम से प्रशासन ने समर्थन मूल्य पर खरीदी की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

मुरैना। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं. इस बार जिले के 78 खरीदी केंद्रों के माध्यम से 38000 से अधिक किसानों से 52000 हेक्टेयर भूमि की डेढ़ लाख मैट्रिक टन रबी सीजन की उपज की खरीदी की जानी है. इसके लिए प्रशासन ने सभी खरीदी केंद्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने भेज दिए है.

प्रशासन ने समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदने के लिए 78 खरीदी केन्द्र बनाए है. हर खरीदी केंद्र पर एफएक्यू मानक के अनुसार किसानों से गेंहू की खरीदी हों, इसलिए प्रत्येक केंद्र पर एक सर्वेयर और एक कृषि विभाग के आरएईओ को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.

कुल 78 खरीदी केंद्र बनाए गए
रबी सीजन में गेहूं की ओपन खरीदी के लिए जिले भर में 78 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसानों को ज्यादा दूरी तक उपज का परिवहन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

प्रशासन ने की पूरी तैयारी

गेहूं खरीदी में साइलो बैग की शुरुआत, किसानों ने तुलाई पर उठाए सवाल


32 हजार 132 किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए है पंजीकृत
समर्थन मूल्य पर गेहूं की फसल बेचने के लिए 32 हजार 132 किसानों ने पंजीयन कराया है. किसान नजदीकी खरीदी केंद्र पर पहुंचकर अपनी उपज समर्थन मूल्य 1950 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में भेज सकते हैं.

डेढ़ लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य
32 हजार 132 किसानों ने 52 हजार 592 हेक्टेयर भूमि को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए पंजीकृत कराया है, जिसकी अनुमानित उपज 2 लाख 20 हजार मैट्रिक टन है. इसमें से 1 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूं की उपज सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 1950 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी.

Last Updated :Apr 2, 2021, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.