ETV Bharat / state

चंबल जोन में पुलिस की अवैध हथियारों पर नजर, पिछले 4 दिनों में कई अवैध हथियार बरामद

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:26 AM IST

चंबल संभाग में अवैध हथियारों पर पुलिस की पैनी नजर है. बीते 4 दिनों में मुरैना, भिंड, श्योपुर और दतिया जिले में पुलिस ने अवैध 75 कट्‌टे, बंदूक सहित आरोपी भी पकड़े हैं. अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस के हाथ स्थायी वारंटी और इनामी बदमाश भी पकड़े हैं. अवैध हथियार पकड़ने के लक्ष्य काे पूरा करने के लिए पुलिस गुरुवार को देर रात तक प्रयास करती रही.

police campaign against illegal weapons in gwalior
चंबल जोन में पुलिस की अवैध हथियारों पर नजर

मुरैना। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 26 मार्च से 30 मार्च तक चंबल संभाग के मुरैना, भिंड, श्योपुर और दतिया जिले की पुलिस ने अवैध हथियार पकड़ने का अभियान चलाया. इसके लिए पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. वाहन चैकिंग प्वाइंट लगाकर अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों को दबोचा. 29 मार्च तक की कार्रवाई के दौरान चंबल संभाग के चार जिलाें में 75 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट केस किए गए हैं. 45 अवैध हथियारों के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.

चार जिलों में चला चेकिंग अभियान: मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्या के प्रयास के आरोपी राजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर निवासी जत्ते का पूरा को 315 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बिसेंठा के रहने वाले स्थायी वारंटी विशंभर गुर्जर को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बागचीनी थाना पुलिस ने हथियारों के तस्कर संतोषी उर्फ संतोष पुत्र गिरवर कुशवाह को 315 बोर के कट्‌टा और बाइक के साथ दबोचा है.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

ये बदमाश भी गिरफ्तार: इसके अलावा सरायछोला पुलिस ने आरोपी सुनील कुशवाह पुत्र रामफूल निवासी बकायन धौलपुर को और शाहरुख खान पुत्र शहजाद खान निवासी पिपरई को कट्‌टा समेत धरा है. चिन्नोनी पुलिस ने बृजगढ़ी से आरोपी मनीष अग्रवाल उर्फ सुनील सिंहल पुत्र सीताराम अग्रवाल को माउजर के लोडेड कट्‌टा समेत गिरफ्तार किया है. पोरसा पुलिस ने अटेर रोड से अजीत उर्फ पुच्चे तोमर पुत्र रामबरन तोमर निवासी बड़ी कौंथर को भी कट्‌टे समेत पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.