MP Morena Murder : पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाए TI पर गंभीर आरोप

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 1:19 PM IST

Murder Man shot dead in old enmity

मुरैना जिले के कैलारस थाना इलाके के पचेखा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस से कई बार सुरक्षा की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पुरानी रंजिश में शख्स की गोली मारकर हत्या

मुरैना। चंबल में आज भी जर-जोरू और जमीन के लिए लोग हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला कैलारस थाना इलाके के पचेखा गांव का है. यहां पर नामजद आरोपियों ने एक अधेड़ व्यक्ति को रास्ते मे घेरकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को आरोपियों ने 4 गोलियां मारी हैं. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. घटना कैलारस थाना क्षेत्र स्थित हटीपुरा फौजी ढाबा के पास की है. आरोपी मृतक पर एक हत्या के मामले में राजीनामा करने के लिए दवाब बना रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक गब्बर सिंह सिकरवार को कैलारस अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी पर आरोप : परिजनों ने कैलारस थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिस समय पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो यह घटना नहीं होती. परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक फरार आरोपियों की शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि पहले भी इन आरोपियों ने मृतक के भाई की गोली मारकर हत्या की थी.जिसमें से पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन वह भी न्यायालय से जमानत लेकर बाहर थे और लगातार परिजनों को धमकी दे रहे थे. उसके बाद पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की. इसलिए आज उनके परिजनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

चार गोलियां मारी : जानकारी के अनुसार कैलारस थाना क्षेत्र की हद में आने वाले पचेखा गांव निवासी 50 वर्षीय गब्बर सिंह पुत्र धर्मसिंह सिकरवार बाइक पर सवार होकर घर से निकला था. वह किरावली गांव जा रहा था. वह बाइक से मैन रोड पर फौजी ढाबा के पास से गुजर रहा था, तभी वहां पर घात लगाकर बैठे आधा दर्जन बाइक सवार हथियारबंद आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. बताते हैं कि आरोपियों ने अवैध हथियारों से एक के बाद चार गोलियां गब्बर के सीने में उतार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उधर खबर लगते ही मृतक के परिजन भी तत्काल मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने खून से लथपथ हालत में पड़े गब्बर को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भेज दिया. यहां से उसे जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया.

4 करोड़ के लिए MP कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या, फुफेरे भाई पर आरोप

परिजनों में आक्रोश : इस घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया. हंगामे की खबर लगते ही एसपी आशुतोष बागरी जिला अस्पताल पहुंच गए. एसपी ने परिजनों को समझाते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मृतक के बेटे का कहना है कि विगत एक साल पहले आरोपी सोनू उर्फ सत्यभान तथा राहुल सिकरवार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनके ताऊ की हत्या कर दी थी. इस मामले में आधे लोग हाजिर होकर जेल में चले गए तथा आधे लोग फरार थे. आरोपी उसके पिता तथा अन्य परिजनों पर राजीनामा करने के लिए दवाब बना रहे थे. इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की है. दोनों में आपसी रंजिश बताई जा रही. फरियादी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ FIR की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी पर जो आरोप लगे हैं, उसकी भी जांच करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.