ETV Bharat / state

MP Morena भाजपा नेत्री के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, घटना CCTV में कैद

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 2:30 PM IST

मुरैना में भाजपा नेत्री के घर बदमाशों की हवाई फायरिंग (Bike riding criminals fired) से पूरे शहर में दहशत का माहौल है. फायरिंग कराने का आरोप एक सटोरिए पर लगाया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है. फायरिंग के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वारदात रात की है, इसलिए किसी ने बदमाशों को मौके पर नहीं देखा.

Morena Bike riding criminals fired at BJP leader house
भाजपा नेत्री के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

भाजपा नेत्री के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

मुरैना। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है.आए दिन फयरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार रात शहर के गोपलपुरा में देखने को मिला. मुरैना शहर के गोपालपुरा स्थित वीडियो वाली गली में भाजपा नेत्री भावना जालौन के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने अवैध कट्टे से तीन राउंड (Bike riding criminals fired) फायर किए. फायरिंग की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

सटोरिए पर लगाया आरोप : भावना जालौन का 25 वर्षीय बेटा अमन बीती रात 9 बजे करीब डॉक्टर हरिलाल के क्लीनिक से दवा लेकर घर लौटा था और दरवाजा लगाकर अंदर गया ही था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने टारगेट कर दो तमंचा से 3 फायर किए. एक बुलेट मिस हो गया. भाजपा नेत्री भावना जालौन का कहना है कि (fired at BJP leader house) फायरिंग के लिए उनकी गली में रहने वाले एक सटोरिए ने भाड़े के गुंडों को भेजा है. सितंबर महीने में वह उन्हें धमकी देकर गया था कि अभी विवाद सुलझा नहीं है.

भाइयों के बीच जमीनी विवाद, बंटबारे को लेकर जमकर चली गोलियां, देखें गोलीबारी का Live Video

बदमाशों को तलाश रही पुलिस : आरोप है कि इससे पहले भी सटोरिया उन पर गोली चला चुका है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने उनकी जान के दुश्मन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की. हालांकि इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि हमने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.