MP Fire Incident : दीपावली की रात बीच बाजार साड़ी की दुकान में भीषण आग, शिवपुरी के बैराड़ में पटाखा बाजार में भी अफरातफरी

MP Fire Incident : दीपावली की रात बीच बाजार साड़ी की दुकान में भीषण आग, शिवपुरी के बैराड़ में पटाखा बाजार में भी अफरातफरी
मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी बजरिया इलाके में रविवार देर रात एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल गाड़ी ने दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया. उधर, शिवपुरी के बैराड़ में पटाखा बाजार की एक दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई.
मुरैना/शिवपुरी। शहर के छोटी बजरिया बाजार में मित्तल साड़ी सेंटर के संचालक प्रमोद कुमार मित्तल निवासी नैनागढ़ रोड मुरैना दीपावली की रात पौने 11 बजे दुकान बंद कर घर चले गए. रात्रि 1:45 बजे नवरंग कटपीस वालों ने उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी. संचालक दुकान पर पहुंचा और दमकल गाड़ी को बुलाया. दमकल की दो गाड़ियों के पानी से 2 घंटे के प्रयास के बाद आग को नियंत्रण में किया गया, लेकिन तब तक दुकान में भरा माल जलकर नष्ट हो गया.
साड़ी का स्टॉक खत्म : त्यौहार और शादी के सीजन को लेकर दुकान के अंदर काफी तादाद में साड़ी का स्टॉक रखा हुआ था, जो दीपावली के लिए मंगाया गया था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं संभावना यह भी है कि दीपावली पूजन के दौरान हो सकता है कोई दीपक या मोमबत्ती जलती रह गई हो. दुकान संचालक के मुताबिक लगभग 35 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया. घटना की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है. राजस्व विभाग द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. उधर, कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पटाखा दुकान में अफरातफरी : शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में सोमवार को आतिशबाजी की दुकान में अचानक से आग भड़क गई. जिससे दुकानदारों समेत आसपास के रहवासियों में अफरातफरी मच गई. अफरातफरी के इस माहौल में भी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और मौके पर रखे पानी के टैंकर से पानी डालकर बमुश्किल आग पर काबू पाया. जिससे आतिशबाजी बाजार में बड़ा नुकसान होने से बच गया. लेकिन आतिशबाजी की दुकान में रखे पटाखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
