ETV Bharat / state

Morena Police Action: अवैध रेत से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 8:01 PM IST

मुरैना की पोरसा थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चंबल के अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. एक आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.

morena police action against sand mafia
मुरैना में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई

मुरैना। एमपी के मुरैना जिले में बीती देर रात पोरसा थाना पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पोरसा तहसील परिसर के पास घेराबंदी कर चंबल के अवैध रेत से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिए. हालांकि इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. माफिया चंबल से रेत का अवैध उत्खनन कर तहसील परिसर में बन रहे न्यायालय भवन के निर्माण के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में अवैध रेत भरकर लाया गया था. पोरसा पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर दिया है.

रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: जानकारी के अनुसार, पोरसा तहसील में स्थित तहसील परिसर में इन दिनों न्यायालय भवन निर्माण का काम चल रहा है. पोरसा थाना पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि, ठेकेदार ने नाम के लिए सिंध का रेता बाहर डालकर रखा है, लेकिन रात के अंधेरे में चम्बल का अवैध रेत मंगवाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. प्रभारी थाना इंचार्ज रवि प्रताप सिंह गुर्जर ने मुखबिर की सूचना पर देर रात एक टीम बनाकर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस को रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हुए दिखाई दिए. पुलिस की टीम को देखते ही माफिया में भगदड़ मच गई. वहीं पुलिस ने पीछा करते हुए 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दबोच लिया. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक अपने वाहन को लेकर भाग गया. पुलिस तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को थाने लेकर आई. यहां पर उनके खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई है.

खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे दारोगा

खनन माफिया ने पुलिस टीम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार

रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज: वहीं इस पूरे मामले में प्रभारी थाना इंचार्ज रवि प्रताप सिंह गुर्जर का कहना है कि, देर रात कार्रवाई करते हुए चम्बल के रेत से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा है. यह रेत पोरसा तहसील परिसर में बन रहे नए न्यायलय भवन के निर्माण के लिए लाया गया था." ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "कलेक्टर और एसपी की निर्देश पर चंबल रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पोरसा थाना पुलिस ने चंबल रेत से भरे 3 टैक्टर-ट्राली पकड़े हैं, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.