ETV Bharat / state

Morena News: सेंट मेरी स्कूल के प्राचार्य कक्ष में मिली शराब व आपत्तिजनक सामग्री, कलेक्टर ने किया सीज

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:35 PM IST

मुरैना के सेंट मेरी स्कूल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है. बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की टीम के औचक निरीक्षण में शराब व आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर्म विशेष की प्रचार की सामग्री मिलने के बाद कलेक्टर ने स्कूल को सीज कर दिया है.

morena st mary school seized
मुरैना सेंट मैरी स्कूल में आपत्तिजनक सामग्री

मुरैना सेंट मैरी स्कूल

मुरैना। शहर के जाने माने सेंट मेरी स्कूल का रविवार को राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम जब प्राचार्य (फादर) के कक्ष में पहुंची तो सबकी आंखे फटी रह गई. प्राचार्य के कक्ष में अंग्रेजी शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री मिली है. स्कूल की लाइब्रेरी से बड़ी मात्रा में धर्म विशेष के प्रचार की सामग्री भी बरामद हुई है. राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य की सिफारिश पर कलेक्टर ने स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं.

प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज: राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा रविवार को दोपहर मुरैना पहुंची. मुरैना पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के साथ नेशनल हाइवे-44 पर एसपी ऑफिस के पास सेंट मेरी स्कूल में पहुंची. यहां पर उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शराब की बोतलों के साथ आपत्तिजनक सामग्री मिली. कमरे में शराब की बोतलें मिलने पर राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य ने आबकारी विभाग को खबर दी. आबकारी विभाग ने प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

morena st mary school seized
मुरैना सेंट मैरी स्कूल

Also Read: इन खबरों को भी पढे़ं...

स्कूल हुआ सीज: टीम की सिफारिश पर जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने तत्काल स्कूल को सीज करने के निर्देश दिए हैं. राज्य बाल सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा का कहना है कि, निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के आवासीय कक्ष से शराब की बोतलों के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली है. इसके अलावा लाइब्रेरी से धर्म विशेष के प्रचार की पुस्तक मिली है. इससे ऐसा प्रतीत होता है, स्कूल के अंदर कुछ तो गड़बड़ चल रहा था. कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल को सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.