Morena News: हथियारबंद इनामी बदमाशों ने गांव के लोगों से लिए एक-एक हजार रुपये, दी जान से मारने की धमकी

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 10:05 AM IST

Morena Crime News

जिले में एक लाख 20 हजार के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग ने 50 आदिवासी परिवारों से एक एक हजार रुपए का चंदा इकट्ठा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद बदमाशों ने लोगों को धमकी दी है कि अगर पुलिस से शिकायत की तो लोगों को गांव में रहने नहीं दिया जाएगा. उन्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा. (morena midnight Loot) (Morena Armed miscreants carried out robbery)

मुरैना। जिले के पाहड़गढ़ थाना क्षेत्र के मरा गांव के लोगों को आधी रात बदमाशों द्वारा धमकाने और पैसे की लूट किए जाने का ममला सामने आया है. गांव के लोगों ने बताया कि, रात 2 बजे 8 हथियारबंद बदमाश गांव पहुंचे, इनमें 6 के पास बंदूक थी. बदमाशों ने ग्रामीणों को जगाकर गांव के बाहर बुलाया. बदमाशों के मुखिया ने खुद का परिचय देते हुए कहा कि वो राजस्थान का फरार डकैत केशव गुर्जर हैं. ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि उन्हें हर घर से दो-दो हजार रुपए का चंदा इकट्‌ठा करके दें, अन्यथा 3 दिन बाद गांव में सभी की मौत कर दी जाएगी.

morena midnight Loot
मुरैना इनामी बदमाश

गांव के लोगों में डर: घटना शनिवार-रविवार की रात की है, बदमाशों की धमकी के चलते रात में 50 आदिवासी परिवारों ने एक-एक हजार रुपए का चंदा बदमाशों के हवाले किया. बदमाश गांव छोड़ने से पहले धमकी देकर गए कि अगर कोई भी पुलिस तक पहुंचा तो गांव के बाहर लोगों की लाश मिलेगी. धमकी की चर्चा मरा गांव से निकलकर 13 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ थाने पहुंची तो थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गौर सूचना की तस्दीक करने गांव पहुंचे. पुलिस का कहना है कि, किसी ग्रामीण ने चंदा मांगने की शिकायत खुलकर नहीं की है.

30 हजार का इनाम घोषित: डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना के बानमौर के लोहागढ़ का रहने वाला है. वह 14 साल से फरार है. इसका मूवमेंट मध्यप्रदेश के मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर के अलावा राजस्थान के धौलपुर और उत्तरप्रदेश के आगरा में रहता है. मुरैना पुलिस ने 30 हजार, ग्वालियर पुलिस ने भी 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. गैंग में 8 से 12 सदस्य रहते हैं. सभी के पास राइफल है.

घाटी के बेखौफ बदमाश! दिनदहाड़े कैमिकल व्यापारी के ऑफिस में घुसे तीन बदमाश, 10 लाख का टेरर टैक्स मांगा

10 साल से काट रहा फरारी: डकैत केशव गुर्जर राजस्थान का निवासी है, 10 साल से फरार चल रहा है. मुरैना और राजस्थान पुलिस ने मिलाकर इस पर 1 लाख 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. केशव की गैंग राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश वारदातें करती है. गैंग में दो दर्जन के लगभग सदस्य बताए जाते हैं. जो समय-समय पर कम-ज्यादा होते रहते हैं. स्थाई सदस्यों के पास आधुनिक हथियार हैं. इसमें कार्बाइन तक शामिल बताई जाती है, इसका मूवमेंट राजस्थान में अधिक रहता है. अभी तक ढाई दर्जन से अधिक अपराध लंबित हैं.(morena midnight Loot) (Morena Armed miscreants carried out robbery)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.