ETV Bharat / state

मुरैना में जिला अस्पताल के SCNCU वार्ड में लगी आग, मची भगदड़, नवजातों को लेकर दौड़ा स्टाफ और परिजन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 7:33 PM IST

Fire in District Hospital Morena: मुरैना के जिला अस्पताल के SCNCU वार्ड में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई.वार्ड में 44 नवजात भर्ती थे. ऐसे में परिजन और स्टाफ बच्चों को गोद में लेकर भागे.

Fire in SCNCU ward
जिला अस्पताल के SCNCU वार्ड में लगी आग

जिला अस्पताल के SCNCU वार्ड में लगी आग

मुरैना। जिला अस्पताल के एससीएनसीयू वार्ड में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से वार्ड में भगदड़ मच गई. समय रहते स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वार्ड में भर्ती सभी नवजातों को तत्काल सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है. कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की खबर लगते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. एडीएम ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Fire in District hospital
जिला अस्पताल के SCNCU वार्ड में लगी आग

SCNCU वार्ड में भर्ती थे 44 नवजात: जिला अस्पताल के पीछे न्यू बिल्डिंग में जच्चा वार्ड संचालित किया जा रहा है. यहां पर SCNCU वार्ड में कुल 44 नवजात भर्ती थे. बुधवार की दोपहर वार्ड में अचानक बिजली के तारों में तेज धमाका हुआ और आग की चिंगारियां उठने लगी. आग लगते ही वार्ड में भगदड़ मच गई.स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने परिजनों की मदद से तत्काल वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Fire in District hospital
SCNCU वार्ड में भर्ती थे 44 नवजात

अधिकारियों ने किया निरीक्षण: उधर इस घटना की खबर लगते ही आरएमओ डॉ सुरेन्द्र गुर्जर मौके पर पहुंचे. आरएमओ ने नवजात बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया.इधर जिला अस्पताल में आग लगने की खबर लगते ही एडीएम सीबी प्रशाद भी मौके पर पहुंचे. एडीएम ने वार्ड का निरीक्षण करने के बाद बच्चों की स्थिति का जायजा लिया.

Fire in SCNCU ward
आग लगने वाली जगह को देखते बिजली कर्मचारी

ये भी पढ़ें:

ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई: एडीएम ने मौके पर ही फोन के माध्यम से बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार से बातचीत की तो उसने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया. एडीएम सीबी प्रशाद का कहना है कि एनसीयू वार्ड में शॉर्ट-सर्किट से आग लगना बताया गया है.यह बिल्डिंग दो साल पहले ही बनाई गई है, इसलिए इतनी जल्दी शॉर्ट-सर्किट जैसी घटना का होना कहीं न कहीं गुणवत्ता में कमी को दर्शाता है. इसलिए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया.

Last Updated : Jan 3, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.