ETV Bharat / state

Couple Died In Morena: मुरैना में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, GRP पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:57 PM IST

मुरैना जीआरपी थाना क्षेत्र के उत्तमपुरा इलाके में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युग की लाश मिली है. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की. लोगों ने मृतक युवक की पहचान राजेश गुर्जर (25) पुत्र हरिसिंह गुर्जर जीगनी गांव के रूप में की है.

Couple Died In Morena
मुरैना में प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

मुरैना: मुरैना में मंगलवार को प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना मुरैना रेलवे स्टेशन के पास शिकारपुर रेलवे फाटक के पास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानिए पूरी घटना: जानकारी के मुताबिक, युवती दूसरे समाज की होने की वजह से युवक के परिजन उसे स्वीकार नहीं कर रहे थे. परिजनों की इसी नाराजगी के चलते दोनों काफी परेशान थे और रात को घर से भागकर शिकारपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक ट्रेन के सामने प्रेमी युगल कुदकर जान दे दी. घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक के पास लड़के की बाइक खड़ी मिली है. मृतक लड़के के परिजन इसे एक एक्सीडेंट मान रही हैं. वहीं मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

ट्रैक के किनारे मिली बाइक: मंगलवार यानि आज सुबह 5 बजे जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली कि, मुरैना रेलवे स्टेशन के पास शिकारपुर रेल्वे फाटक के पास खम्बा नंबर 2426 के पास रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के शव पड़े हुए है. उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. सूचना मिलते ही मुरैना से जीआरपी थाना पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए. जीआरपी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक बाइक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी मिली है.

MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जांच में जुटी जीआरपी: लोगों से पूछताछ में जीआरपी थाना पुलिस को पता चला कि मृतक युवक-युवती एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और जल्द शादी करना चाहते थे. लेकिन उनकी शादी से न तो लड़की के परिजन खुश थे और ना ही लड़के के परिजन. परिजनों की नाराजगी के चलते युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. हालांकि जीआरपी पुलिस के ASI राजकुमार शर्मा ने बताया कि " प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है लेकिन मृतक युवती की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.