ETV Bharat / state

परेशान दंपति ने की इच्छा मृत्यु की मांग, दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:15 PM IST

husband-and-wife-demand-death-in-morena
दंपति ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मुरैना में दबंगो ने एक दंपति की जमीन पर कब्जा कर लिया. परेशान दंपति ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

मुरैना। जिले की कैलारस तहसील के गांव कैमराघांघ में दलित किसान की जमीन पर गांव के ही दबंग लोगों ने श्मशान घाट बना दिया है. दबंगों ने जबरदस्ती किसान की जमीन पर श्मशान के बहाने कब्जा कर लिया. जिसकी शिकायत किसान ने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक की है, लेकिन दबंगों से किसान की जमीन को अभी तक पुलिस और प्रशासन ने मुक्त नहीं करा पाया है. जिससे परेशान किसान ने आज कलेक्टर कार्यालय में एक आवेदन प्रस्तुत किया है. किसान ने आवेदन राष्ट्रपति के नाम दिया है, और उसमें पत्नी सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है.

राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग

जमीन को लेकर किसान अधिकारियों की चौखट पर दर-दर की ठोकर खा रहा है, लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. पीड़ित किसान का कहना है कि जब जमीन ही नहीं है तो भूखे प्यासे मरना ही ठीक है. इसलिए राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली.

husband-and-wife-demand-death-in-morena
दंपति ने की इच्छा मृत्यु की मांग

जमीन पर दबंगो का कब्जा

कैलारस जनपद के कैमराघांघ गांव से आए पति पत्नी ने कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को आवेदन देते हुए इच्छा मृत्यु की मांग की है. दोनों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को यह आवेदन दिया है, तिलोंजरी पंचायत के कैमराघांघ गांव निवासी रघुवीर जाटव और उसकी पत्नी रेखा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा गांव में श्मशान बनवाया जा रहा है. श्मशान के लिए सरकारी सर्वे नंबर 216 में जमीन आवंटित की गई है. जिस पर गांव के दबंग जवाहर यादव,चंद्रपाल यादव,हरिदेव सिंह यादव, जसवंत यादव, और प्रभु यादव का कब्जा है.

letter
लेटर

इन दबंगों ने पंचायत के सरपंच भूप सिंह धाकड़ ,सचिव राजू ठाकुर के साथ ऐसी सांठगांठ की है कि सर्वे नंबर 216 की जगह सर्वे नंबर 204 में जहां हमारे खेत है,वहां शमशान बनाने पर तुले हैं. सर्वे नंबर 216 की 70 बीघा जमीन सरकारी है, और 204 की जमीन भी सरकारी है. इस जमीन पर गांव के लोग ही खेती कर रहे हैं. रेखा के अनुसार दबंगों को सरकारी जमीन पर काबिज रखने के लिए उनकी जमीन छीनी जा रही है. विरोध करने पर दबंग जान से मारने और गांव से निकालने की धमकी दे रहे हैं. वह जनपद और कैलारस थाने गई, लेकिन वहां से उल्टा केस लगा कर जेल भेज देने की धमकी दी है इसलिए इच्छा मृत्यु की मांग की है.

letter
लेटर

भू माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं, उसके बाद भी किसान को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के आदेशों पर प्रशासनिक अधिकारी किस तरीके से काम कर रहे हैं. किसान की जमीन पर गांव के दबंगों ने ही कब्जा कर उसमें श्मशान घाट बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.