ETV Bharat / state

दूल्हे के दोस्त ने किया Harsh Fire, छज्जे पर खड़े नाबालिग भांजे की मौत

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 5:18 PM IST

चंबल अंचल में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त ने Harsh Fire किया. हर्ष फायर में छत पर खड़े दूल्हे के भांजे को गोली लग गई. गोली 15 वर्षीय भांजे की गर्दन के आर-पार हो गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Minor dies in Harsh fire
हर्ष फायर में नाबालिग की मौत

मुरैना। चंबल अंचल में खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव नगर का है. जहां दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शिव नगर में एक शादी के मौके पर दूल्हे के दोस्त ने अपनी बंदूक से हर्ष फायर कर दिया. घटना में गोली मकान के छज्जे पर खड़े दूल्हे के 15 वर्षीय भांजे को जा लगी. गोली लगने के बाद भांजे की मौके पर ही मौत हो गई और खुशिया मातम में तब्दिल हो गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हर्ष फायर में नाबालिग की मौत
  • भांजे के गले से आर-पार हुई गोली

मुरैना शहर के शिवनगर निवासी जयवीर सिंह कुशवाह की शादी 20 जून को होने वाली है. बीती रात भिंड जिले के गोरमी से लड़की वाले लगुन टीका और फलदान लेकर आए थे. घर में लगुन टीका की रस्में चल ही रही थी, जिसे देखने के लिए लिए चबूतरे पर घर के बुजुर्ग और रिश्तेदार बैठे हुए थे. वहीं मकान के छज्जे से कुछ बच्चे और महिलाएं लगुन टीके के कार्यक्रम को देख रही थी. इसी दौरान दूल्हे के दोस्त राहुल सिंह तोमर ने 315 बोर की बंदूक से हवा में तानी और हर्ष फायर किया. जिसमें गोली मकान के छज्जे पर खड़े दूल्हे के 15 वर्षीय भांजे सोनू कुशवाह की गर्दन में लगकर आर-पार हो गई. घटना में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूनम तोमर और राहुल तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

  • दूल्हे के दोस्त ने किया हर्ष फायर

पुलिस ने बंदूक मालिक और हर्ष फायर करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. FIR में बताया गया है कि हर्ष फायर करने वाले दूल्हे के दोस्त राहुल सिंह तोमर ने जिस राइफल से हर्ष फायर किया है, वो राइफल पोरस के धीरबल का पुरा निवासी पूरन सिंह तोमर की है. ये दोनों दूल्हे राजवीर के दोस्त हैं राहुल ने पूरन से बंदूक मांगी और बिना ऊपर देखें गोली चला दी, जिससे दूल्हे के भांजे की मौत हो गई. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं.

एक्शन मोड में उज्जैन पुलिस, हर्ष फायर, लूट, अवैध हथियार रखने के मामलों का किया खुलासा

  • हर्ष फायर करते कोई दिखे, उसके खिलाफ कार्रवाई करें- ASP

शिवनगर में हर्ष फायर से 15 वर्षीय बालक की मौत के बाद ASP रायसिंह नरवरिया ने बताया कि इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो इसलिए जिलेभर के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने इलाकों में देखें कि शादी समारोह या फिर कोई अन्य कार्यक्रमों में अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर तो नहीं कर रहा है. अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह करते दिखाई दे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों के शस्त्र लाइंसेंस भी निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी. जिससे भविष्य में फिर से कोई ऐसी घटना न घट सकें. हर संभव से इस तरह की घटनाओं को रोकने का प्रयास करेंगे.

  • अधिकारियों के निर्देश हवा-हवाई

हर्ष फायर के दौरान जब किसी की मौत हो जाती है, तब पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करने के निर्देश देते है. लेकिन ये निर्देश कुछ दिन तक ही रहते है. उसके बाद शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में कई बार हर्ष फायर करते लोग देखे जाते है. फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है. जब किसी की मौत हो जाती है, तब पुलिस और प्रशासन ऐसे निर्देश देते हुए नजर आते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.