ETV Bharat / state

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर आज भी घूम रहा है स्वतंत्र

author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:40 AM IST

मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैत गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई एक से दो घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में लगभग दोनों ही तरफ से 100 से ज्यादा फायर हुए. लेकिन डकैत पुलिस के चंगुल से निकल गया.

Reward dacoit Gudda Gurjar
इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर

मुरैना। चंबल के बीहड़ों में 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने फिर एक बार मुरैना जिले के पगारा डैम पर दस्तक दे दी है. मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैत गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई एक से दो घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में लगभग दोनों ही तरफ से 100 से ज्यादा फायर हुए. पुलिस के अनुसार पगारा डैम के पास 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह की सूचना मिली थी. जिस पर जौरा एसडीओपी, जौरा थाना प्रभारी, बागचीनी, देवगढ़ थाना सहित पुलिस बल को भेजा गया. जहां पुलिस को देखते ही डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. वहीं अंधेरे का लाभ लेकर डकैत गिरोह मौके से फरार हो गया. जौरा थाना पुलिस ने डकैत गुड्डा, उसके साले रवि गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. इसी के साथ डकैत गिरोह की तलाश के लिए जंगल मे सर्चिंग के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है और आसपास के जिलों में भी पुलिस को सूचना कर दी गई है.

डकैत-पुलिस की मुठभेड़

रविवार की रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 60 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर गिरोह जौरा क्षेत्र के पगारा के जंगलों से होकर जा रहा है. इसी सूचना पर जौरा, सुमावली, बानमौर थाने का फोर्स एसडीओपी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पगारा डेम के जंगलों में लगाया गया. इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग आते हुए पुलिस को दिखाई दिए, लेकिन इसी बीच डकैतों ने पुलिस को देख लिया. जिस पर एक साथी चिल्लाया भाग गुड्डा पुलिस आ गई. इसी बीच गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. डैकतों की तरफ से फायरिंग को देख पुलिस ने डकैतों पर फायर किए. जिससे बताया जाता है कि गुड्डा गुर्जर बाइक से गिरने ओर गोली लगने से घायल भी हुआ है. डकैत, अंधेरा का लाभ उठाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जंगलों की तरफ भाग निकले. जौरा थाना पुलिस ने इस मामले में गुड्डा गुर्जर सहित उसके साथी रवि गुर्जर ओर एक अन्य के खिलाफ एमपीडीके एक्ट का मामला दर्ज किया है.

60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर

कुंवारा बताकर आरोपी ने युवती से की शादी, फिर किया शारीरिक शोषण

5 हजार से 60 हजार तक पहुंची इनाम की राशि

60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर मुरैना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के लोहगढ़ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. डकैत गुड्डा गिरोह का मूवमेंट मुरैना, शिवपुरी और श्योपुर के जंगलों में लगातार देखा जा रहा है. डकैत गुड्डा गुर्जर इस समय कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गुड्डा गुर्जर के साथ उसकी टीम में उसका साला रवि गुर्जर सहित अन्य लोग भी हथियारबंद है.

कई कोशिश के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

चंबल के बीहड़ों में गुड्डा गुर्जर गिरोह धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और गुड्डा गुर्जर ने 5 हजार के इनाम से 60 हजार रुपए की ईनाम तक पहुंच गया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस लाख दावे कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली रहते हैं. कल की इस घटना के बाद शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना जिले की पुलिस जंगलों में डकैतों को पकड़ने के लिए रात से ही सर्चिंग कर रही है. अभी हाल ही में 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके से एक शिक्षक का अपहरण किया था. लेकिन कुछ ही घंटों बाद शिक्षक को डकैतों ने श्योपुर के जंगलों में छोड़ दिया था. उसके बाद पुलिस डकैतों की सर्चिंग के लिए जंगल मे सक्रिय हो गई थी.

टीचर से दोस्ती कर एक युवक ने अपने घर बुला कर किया दुष्कर्म

डकैत गुड्डा का यहां रहता है मूवमेंट

ग्वालियर इलाके के भंवरपुरा, घाटीगांव, शिवपुरी इलाके के गोवर्धन, विजयपुर, वहीं श्योपुर इलाके के चिलवानी, गसवानी, मुरैना इलाके के टेंटरा, नूराबाद का जंगल, पहाड़गढ़ से मिला हुआ है. करीब 40 किलोमीटर जंगल पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में आता है. इसलिए वारदात के बाद डकैत गुड्डा गुर्जर जंगलों की ओर चला जाता है. श्योपुर से वारदात करके मुरैना के पहाड़गढ़ और शिवपुरी की तरफ भाग जाता है. मुरैना जिले में वारदात करके शिवपुर की तरफ भाग जाता है. पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के धोबिनी गांव से 31 अगस्त 2019 की दरम्यानी रात को डकैत गुड्डा गुर्जर गिरोह 25 आदिवासियों के परिवारों से मारपीट कर जबरन 500-500 रुपए चंदा वसूला था. वहां से एक आदिवासी लड़की को भी उठा कर ले गया था, लेकिन बाद में उसको छोड़ दिया गया.

जनवरी 2020 की रात सुमावली थाना क्षेत्र में अंबिकेश्वर मंदिर के पास सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. यहां मजदूरों के पड़ाव पर डकैत गुर्जर गिरोह ने धावा बोला और यहां से डंपर चालक सहित उनके साथियों सहित 9 लोगों का अपरहण कर मारपीट करते हुए जंगल में ले गया. जंगल में उनसे 15 हजार रुपए 10 मोबाइल ओर उनके बिस्तर तक छीन कर लेकर भाग गया था. गुड्डा गुर्जर गिरोह जिन लोगों का अपहरण कर ले गए था, उनके कपड़े भी उतरवा लिए थे और चड्डी बनियान में वापस भेजा था. जाते समय वहां मुनीम को एक पर्ची थमा गया उस पर लिखा था 'पटिया वाले की जय' तीन लाख रुपए ठेकेदार दे तब काम शुरू करे.

डकैत गुड्डा गुर्जर पर दर्ज मामले

वर्ष --------- थाना ------- अपराध

  • 2001 नूराबाद 302, 147, 148, 149
  • 2005 जौरा 342, 25, 27, 11,13
  • 2012 नूराबाद 379
  • 2012 नूराबाद 294, 336, 506, 34
  • 2012 नूराबाद 25B,
  • 2015 पनिहार 394 एवं 11, 13
  • 2016 नूराबाद 452, 323, 336, 294, 506, 34
  • 2017 नूराबाद 308, 294, 34
  • 2017 बानमौर 294, 323, 327, 506, 34
  • 2017 बानमौर 307, 302, 147, 148, 149
  • 2018 दिमनी 341, 327, 323, 294, 302
  • 2018 नूराबाद 311, 400, 402, 25, 27
  • 2019 पहाडग़ढ़ 392, 506, 34, एवं 11, 13
  • 2019 जौरा 323, 294, 327, 506, 34
  • 2020 जौरा -- 307, 34 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट
  • 2020 सुमावली 384, 336, एवं 11,13 इजाफा 395, 212, 216
  • 2020 नूराबाद 447,427
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.