ETV Bharat / state

खून का बदला खून: डाकू पान सिंह तोमर के गांव में 6 लोगों की हत्या, ताबड़तोड़ चली गोलियां

author img

By

Published : May 5, 2023, 5:06 PM IST

डकैतों और घड़ियालों की धरती कहा जानें वाला चंबल क्षेत्र शुक्रवार को एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. मलखान सिंह, गब्बर सिंह, गुज्जर सिंह, तोमर पान सिंह और फूलन देवी जैसे डाकुंओं के गोलियों की आवाज से कांपने वाले चंबल में शुक्रवार को आपसी रंजिश में एक पक्ष ने हत्या का बदला लेने के लिए एक ही परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भून दिया. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को नियंत्रण से बाहर बताया है.

morena massacre full story
चंबल में फिर चली गोलियां

चंबल में फिर चली गोलियां

मुरैना। चंबल में शुक्रवार को आपसी रंजिश में दिनदहाड़े हुई 6 लोगों की हत्या ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है और एक बार फिर उसी पुराने चंबल का याद दिलाया, जहां डकैतों का डेरा हुआ करता था और ऐसी घटनाएं अक्सर हुआ करती थीं. कहा जाता है कि परिवार के साथ हुई ऐसी ही घटना के बाद तोमर पान सिंह खूंखार डाकू बना था. यह घटना मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के लेपा गांव की है. खास बात यह है कि डकैत पान सिंह तोमर लेपा गांव से सटे भिड़ोसा गांव का था दोनो गांव का नाम जोड़कर लिखा जाता है. रंजीत तोमर और रामवीर सिंह तोमर के बीच 10 साल पुराने जमीनी विवाद में आरोपियों (रामवीर सिंह तोमर पक्ष) ने पीड़ित परिवार (रंजीत तोमर पक्ष) पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पाने का आरोप लगाया.

  • मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानून व्यवस्था को चुनौती: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि "मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है. मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है. प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.

  • मुरैना जिले में दिनदहाड़े 6 लोगों की जघन्य हत्या की सूचना प्राप्त हुई है, मैं सभी मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना करता हूं.
    प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोंदिन चौपट होती जा रही है और प्रदेश सरकार इसे सम्हालने में असफल साबित हो रही है.

    — 𝗗𝗿.𝗚𝗼𝘃𝗶𝗻𝗱 𝗦𝗶𝗻𝗴𝗵 (@GovindSinghDr) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद से ने भी घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए Tweet कर लिखा कि "मुरैना जिले में दिनदहाड़े 6 लोगों की जघन्य हत्या की सूचना प्राप्त हुई है, मैं सभी मृतकों की आत्मशांति की प्रार्थना करता हूं. प्रदेश की कानून व्यवस्था दिनोंदिन चौपट होती जा रही है और प्रदेश सरकार इसे सम्हालने में असफल साबित हो रही है."

morena latest news
पीड़ित परिवार का सुनसान पड़ा घर

खून का बदला खून: चंबल में खून का बदला खून, यह कहावत पुराने समय से चली आ रही है. इस हत्याकांड के पीछे करीब 10 साल पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. लगभग 10 साल पहले रंजीत तोमर (पीड़ित पक्ष) के परिवार के लोगों ने रामवीर तोमर (आरोपी पक्ष) के दो लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद रंजीत तोमर पक्ष के लोग गांव छोड़कर चले गए थे. इस मामले में वर्तमान के पीड़ित पक्ष के लोगों ने सजा काटने के बाद राजीनामा करके पुन: जब गांव लौटे तो 2 हत्याओं का बदला लेने के लिए आरोपी पक्ष ने उन पर लाठियों से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग मारे गए.

morena latest news
पीड़ित परिवार

Also Read

मौके पर भारी पुलिसफोर्स: घटना की खबर लगते ही तत्काल सिहोनियां थाने से पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घायलो को वाहनों में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया. उधर इस घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिसफोर्स के साथ जिला मुख्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि, पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षो के बीच झगड़ा हो गया. इसमे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 3 घायल लोगों की जिला अस्पताल में मौत हुई है. घायलो में से दो की स्थिति और खराब है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

morena latest news
मामले की विवेचना करती पुलिस

इन लोगों की हुई मौत: रामवीर तोमर की ओर से एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस गोलीबारी में बदलू सिंह के बेटे गजेंद्र सिंह तोमर और इसके दोनों बेटे फुंदी तोमर और संजू तोमर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा गोली लगने से दो महिलाओं लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर की मौत हुई है. विनोद सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह गंभीर रुप से घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.