मंदसौर के दो युवा इंजीनियरों ने सर्वे का बनाया नया टूल, बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी पर सर्वे आया पूरा सटीक

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:14 PM IST

Mandsaur engineers create new tool for survey

मंदसौर के दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने यूके की क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी की मदद से नया साफ्टवेयर टूल बनाया है. इस टूल के जरिए यूनाइटेड किंगडम में कंजरवेटिव पार्टी पर टिवटर पर किये गए सर्वे पूरी तरह सटीक आए है.

मंदसौर। ब्रिटेन में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी ने बहुमत के लिए 326 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. उनकी सत्ता वापसी के मामले में मंदसौर के दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने नए सॉफ्टवेयर टूल के जरिए आधुनिक पब्लिक सर्वे किया था, और आज आए नतीजों के साथ ही इस सर्वे रिपोर्ट के पूरी तरह सटीक बैठने से उनकी कंपनी में भारी खुशी का माहौल है. कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने बताया कि केवल सोशल मीडिया के आधार पर लोगों की मदद के बगैर किया गया ये प्रयोग दुनिया का सबसे पहला प्रयोग है.

मंदसौर के इंजीनियरों ने सर्वे का बनया नया टूल


ट्विटर के माध्यम से किया था सर्वे
इसी दौरान यूनाइटेड किंगडम में हुए चुनाव को लेकर भी इस कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने ट्विटर के माध्यम चुनकर वहां के राजनीतिक समीकरणों पर सर्वे तैयार किया था. इस सर्वे को कंपनी ने ई-बुक के जरिए पूरी तरह गोपनीय रखा था. कंपनी के इंजीनियरों ने करीब 35 लाख ट्वीट का अध्ययन कर बोरिस जानसन और उनकी सहयोगी ब्रेक्जिट समूह की कंजरवेटिव पार्टी की सत्ता वापसी का दावा किया था.


सिटी स्पोटर कंपनी के नतीजे आए सटीक
दुष्यंत सेठिया और उनके भाई पल्लव सेठिया ने यूके की कैंब्रिज और क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हायर एजुकेशन के बाद दोनों भाइयों ने क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी की मदद से सिटी स्पोटर नामक एक कंपनी बनाई है. ये कंपनी यूके में ही रजिस्टर्ड की गई है. सोशल मीडिया में फेक न्यूज और राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुमराह करने वाले भाषण और सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार पर पकड़ करने के लिए कंपनी इनदिनों नए-नए टूल बना रही है.

Intro:मंदसौर। यूनाइटेड किंगडम में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी को इस चुनाव में भारी बहुमत मिला है। उनके त्यागपत्र के बाद से ही वहां सत्ता परिवर्तन के तगड़े कयास लगाए जा रहे थे ।लेकिन आज आए नतीजों में उनकी पार्टी एक बार फिर भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटी है। उनकी सत्ता वापसी के मामले में मंदसौर के दो युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने नए सॉफ्टवेयर टूल के जरिए आधुनिक पब्लिक सर्वे किया था, और आज आए नतीजों के साथ ही इस सर्वे रिपोर्ट के पूरी तरह सटीक बैठने से उनकी कंपनी में भारी खुशी का माहौल है।


Body:मंदसौर निवासी दुष्यंत सेठिया और उनके भाई पल्लव सेठिया ने यूके की कैंब्रिज और क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। हायर एजुकेशन के बाद दोनों भाइयों ने क्रेनफील्ड यूनिवर्सिटी की मदद से सिटी स्पोटर नामक एक कंपनी बनाई है ।यह कंपनी यूके में ही रजिस्टर्ड की गई है। सोशल मीडिया में फेक न्यूज़ ओर राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुमराह करने वाले भाषण और सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार पर पकड़ करने के लिए कंपनी इनदिनों नए-नए टूल बना रही है। इसी दौरान यूनाइटेड किंगडम में हुए चुनाव को लेकर भी इस कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने ट्विटर को माध्यम चुनकर वहां के राजनीतिक समीकरणों पर सर्वे तैयार किया था। इस सर्वे को कंपनी ने ई बुक के जरिए पूरी तरह गोपनीय रखा था ।लोगों की मदद के बगैर आधुनिक तकनीक के आधार पर चुनावी सर्वेक्षण करने वाले इस नए तरीके में कंपनी के इंजीनियरों ने करीब 35लाख ट्वीट का अध्ययन कर बोरिस जानसन और उनकी सहयोगी ब्रेक्जिट समूह की कंजरवेटिव पार्टी की सत्ता वापसी का दावा किया था।


Conclusion:इसी बीच आज घोषित हुए नतीजों के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह सटीक बैठने से कंपनी के इस नए टूल को अब काफी सफल माना जा रहा है। कंपनी के सीओओ दुष्यंत सेठिया ने बताया कि केवल सोशल मीडिया के आधार पर लोगों की मदद के बगैर किया गया यह प्रयोग दुनिया का सबसे पहला प्रयोग है।
byte: दुष्यंत सेठिया ,युवा इंजीनियर ,मंदसौर

विनोद गौड़, रिपोर्टर ,मंदसौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.