ETV Bharat / state

MP में ट्रक के गुप्त चैंबर में छिपाकर लाई जा रही 1.5 करोड़ रुपये की स्मैक जब्त, मणिपुर से होता है सप्लाई

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 2:17 PM IST

MP Crime News: मध्य प्रदेश में नशे के कारोबार पर बड़ा एक्शन हुआ है. मंदसौर जिले से आज तड़के एक ट्रक से 1.5 करोड़ रुपए का स्मैक पकड़ा गया है. बड़ी ही चालाकी के साथ इसे ट्रक में बने सीक्रेट चैंबर में छिपाकर लाया जा रहा था जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया (MP Smack supply in truck secret chamber). सबसे बड़ी बात यह है कि मादक पदार्थ की यह खेप मणिपुर जैसे दुरस्थ राज्य से लाकर एमपी के रास्ते राजस्थान में खपाया जाना था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट. (Smack worth crores brought madhya pradesh)

MP Smack supply in truck secret chamber
एमपी में पकड़ा गया स्मैक का जखीरा

मंदसौर। पुलिस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में लहसुन से लदे ट्रक के एक छिपे हुए कक्ष से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम स्मैक जब्त की है. (Smack worth crores brought madhya pradesh) इसके साथ ही दो कथित मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ मणिपुर से मंगवाई गई थी और राजस्थान ले जाया जा रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अभियान चलाया गया. (MP Smack supply in truck secret chamber)

एमपी में पकड़ा गया स्मैक का जखीरा: पिपलिया मंडी थाना प्रभारी राकेश चौधरी ने कहा, 'सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने गुडभेली रोड पर एक ट्रक को रोका और एक प्लास्टिक बैग में रखा 1.5 किलो स्मैक बरामद किया, जो वाहन के एक गुप्त कक्ष में छिपा हुआ था. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के निवासी भगवती लाल (37) और छोटे खान (26) के रूप में पहचाने गए दो अंतर-राज्यीय तस्करों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. (Manipur to mp mandsaur smack seized)

मणिपुर से लेकर राजस्थान ड्रग्स का धंधा: स्मैक की इतनी बड़ी खेप को लेकर अब मणिपुर से लेकर राजस्थान तक के तार खंगाले जा रहे हैं. आखिर राजस्थान में किन किन जगहों पर इनकी सप्लाई होनी थी. साथ ही इनका मुख्य सरगना कौन है इसे लेकर भी जांच की जा रही है. फिलहार जो पूछताछ में पता चला है उसके मुताबिक आरोपी स्मैक इंफाल (मणिपुर) से ला रहे थे और इसे राजस्थान के प्रतापगढ़ लेकर जाया जा रहा था. चौधरी ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द बड़े खुलासे की भी उम्मी है.

Bhopal Drugs Case: क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आया एमडी ड्रग्‍स का तस्कर, कालेज के छात्रों को बेचता था नशे की पुड़िया

एमपी बना ड्रग्स पैडलर का सेफ हैवेन: एमपी में कई स्थानों पर पहले भी MD ड्रग्स की सप्लाई को लेकर खुलासे होते रहे हैं. मध्य प्रदेश से इनकी सप्लाई मुंबई तक होती रही है. यही नहीं इसके तार इंटर स्टेट जुड़े हैं. इसमें तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र और राज्स्थान से लेकर मणिपुर शामिल है. हाल ही में गुना में 17 अक्टूबर को ड्रग्स के साथ एक पूर्व पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी हुई थी. इसी तरह भोपाल में भी एमडी ड्रग्स को खपाने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. कॉलेज को स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई की जाती थी. राजस्थान में भी इसी साल पुलिस की एक टीम ने 1 करोड़ कीमत के MD ड्रग्स के साथ एक लड़के को गिरफ्तार किया था जिससे पुछताछ में कई बड़े खुलासे हुए थे. यह गिरफ्तारी चित्तौड़गढ़ जिले की पुलिस ने की थी. (Manipur to mp mandsaur smack seized) (MP Crime News)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.