मंदसौर में क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच चले लात-घूंसे, सट्टेबाजी को लेकर हुआ था विवाद

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:08 PM IST

mandsaur stadium marpeet video viral

मंदसौर के नूतन स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच शनिवार को विवाद हो गया. ऑडियंस गैलरी में बैठे युवाओं के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सट्टेबाजी की वजह से ये विवाद हुआ.

क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच चले लात-घूंसे

मंदसौर। जिले में शनिवार से शुरू हुए क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच से सट्टेबाजी की खबर सामने आने लगी है. शुरुआती दौर में ही सट्टेबाजी ने अपना खुनी असर दिखा दिया है. यहां शनिवार से चल रहे एक मैच के दौरान सट्टे के कारण दर्शकों में आपसी भिड़ंत का तगड़ा मामला सामने आया. सफल 11 और मंदसौर इंडियन टीमों के बीच मैच चल रहा था. इसी दौरान बल्लेबाजी पर लगाए जा रहे दावों के कारण नाराज होकर एक पक्ष ने ऑडियंस गैलरी में बैठे युवक की पिटाई कर दी. मारपीट की वजह से मैच काफी देर तक स्थगित रहा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया.

मैच देखने आए दर्शकों के बीच मारपीट: संजय गांधी नूतन स्टेडियम में शनिवार की शाम ही जनप्रतिनिधियों और क्रिकेट हस्ती संजय जगदाले ने यहां होने वाले वात्सल्य प्रीमीयर लीग मैच की श्रृंखला का शुभारंभ किया था. इसके कुछ ही घंटों बाद सफल 11 और मंदसौर इंडियन के बीच मैच शुरू हुआ. इस मैच में सफल 11 के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान भीड़ के एक हुजूम ने उठकर दर्शक दीर्घा में बैठे फोन पर बात कर रहे एक युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद युवक के दोस्तों ने भी पलटवार कर लिया और ऐसे में दोनों के बीच विवाद हो गया. काफी देर चले हंगामे के बाद सिटी कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में ले लिया.

सट्टेबाजी के दौरान हुई धुनाई: ऑडियंस गैलरी में बैठा युवक फोन पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के शॉट लगाने के मामले में चौके और छक्कों पर सट्टे लगा रहा था. इस मामले में जब दाव लगाने वाले सटोरिए युवक जो कि स्टेडियम में ही पीछे बैठे थे उनको झांसा देने की कोशिश करने वाले युवक की नाराज होकर पिटाई कर दी. इस हंगामे के बाद दर्शक दीर्घा के दूसरे छोर पर बैठे युवक भी दौड़ पड़े और अपने दोस्त की पिटाई देखकर उन्होंने भी पलटवार कर दिया. झगड़े की वजह से मैच को आधे घंटे तक स्थगित करना पड़ा. इसके बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस के जवानों ने दोनों पक्षों के युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.