अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 7 किलो अफीम 60 किलो डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:48 PM IST

mandsaur Police Action

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 किलो अफीम और 60 किलो डोडा चूरा सहित आरोपियो को गिरफ्तार किया है.

मंदसौर। सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर की टीम ने फिर मंदसौर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम ने आज तड़के फोरलेन स्थित एक ढाबे के संचालक और उसके दो साथियों को 7 किलो अफीम और करीब 60 किलो डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण और कांग्रेसी नेता श्यामलाल जोकचंद, एनसीबी की टीम से भिड़ गए. बिना जांच के कार्रवाई से नाराज लोगो ने मल्हारगढ़ थाने का घेराव कर दिया. 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाइश दी तब जाकर मामला ठंडा पड़ा.

60 किलो डोडा चूरा जब्त: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने आज तड़के मल्हारगढ़ के निकट एक ढाबे पर दबिश देकर ढाबा परिसर से 7 किलो अफीम और 60 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. इस कार्रवाई में एनसीबी ने ढाबा संचालक बलवंत गुर्जर को तस्करी में लिप्त होने की बात करते हुए उस पर केस दर्ज करने की कोशिश की. इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम विरोध करने मौके पर पहुंच गया.

थाने का घेराव: एनसीबी की टीम के अधिकारीयों ने बलवंत से पूछताछ के बाद राहुल और बबलू गुर्जर नामक गांव के ही 2 युवकों को भी पकड़ कर थाने में बंद कर दिया. लिहाजा ग्रामीण थाने पर आ धमके, इसके बाद कांग्रेस नेता श्यामलाल जोक चंद भी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर केस दर्ज ना करने की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. काफी देर चले हंगामे के बाद एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एनसीबी के अधिकारियों और ग्रामीणों से बातचीत की.

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: इस मामले में एडिशनल एसपी ने जांच के बाद ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि एनसीबी की टीम ने राजनीतिक रंजिश के चलते मुखबिरों के इशारे पर यह कार्रवाई की है. कांग्रेस नेता श्यामलाल जोक चंद ने इस मामले में भाजपा नेताओं का हाथ होने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि बलवंत गुर्जर की मां पूर्व में ग्राम मुंडाली की सरपंच रही है. चुनावी रंजिश के कारण ही विपक्षी पार्टी भाजपा के नेताओं के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है.

MP Operation Prahar: इंदौर नारकोटिक्स विभाग की गिरफ्त में ड्रग्स के 2 सौदागर, जब्त की नशे की गोलियां

कमिश्नर के नाम ज्ञापन: कांग्रेसी नेता और ग्रामीणों ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर भी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि एनसीबी ने बिना जांच के ही सार्वजनिक स्थान पर पड़े अवैध मादक पदार्थ को उठाकर, पास में चल रहे ढाबे के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कमिश्नर के नाम का एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.