ETV Bharat / state

कर्ज माफी की उम्मीद लगाए बैठे थे किसान, मंदसौर के किसानों ने दी चेतावनी-अगले चुनाव में बदल देंगे सरकार

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:35 PM IST

mandsaur Farmers disappointed with budget
मंदसौर के किसानों ने दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वार्षिक बजट पेश किया है. इस बार भी सरकार ने अपने बजट में किसानों के हित में केवल कर्ज के ब्याज की माफी की घोषणा की. लेकिन लंबे समय से कर्ज माफी के मुद्दे पर अपनी मांग कर रहे किसानों को कर्ज काफी की सौगात नहीं मिली तो उनका रवैया अब सख्त नजर आ रहा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के गृह जिले में भी किसानों ने सरकार से खासी नाराजगी जाहिर की है. किसानों ने साफ कहा कि सरकार 5 साल तक कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्हें गुमराह करती रही और कर्ज माफी न होने से वे अब अगले विधानसभा चुनाव में सरकार ही बदल देंगे.

मंदसौर के किसानों ने दी चेतावनी

मंदसौर। मध्य प्रदेश के सभी वर्गों को खुश करने के लिये 3 लाख 84 हजार 25 करोड़ के अपने बजट में जगदीश देवड़ा ने वैसे तो महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई अवसरों की घोषणा की. लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े तबके किसानों की लंबे समय से चली आ रही कर्ज माफी की मांग के मामले में उनकी केवल ब्याज माफी की घोषणा की. जिसके बाद किसानों का रवैया अब सरकार से खासा नाराज नजर आ रहा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट में किसानों के 5 साल से चले आ रहे हैं कर्ज के केवल ब्याज माफी की घोषणा कर यह साफ कर दिया कि सरकार उनके लंबित कर्जो को माफ नहीं करेगी.

किसानों से बजट से थी उम्मीद: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण में इस घोषणा के बाद उनके गृह जिले मंदसौर के किसानों में भी खासा आक्रोश नजर आ रहा है. किसानों ने कहा कि ''दोनों सरकारों ने कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर उन्हें गुमराह किया और उनके कर्ज ब्याज समेत दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं. इन हालातों में वे अब वह मौजूदा सरकार से खासे नाराज हैं''. किसानों ने अब अगले विधानसभा चुनाव में तख्तापलट कर देने के संकेत दिए हैं. किसान लंबे समय से कर्ज माफी की मांग करते चले आ रहे हैं. हालांकि कमलनाथ सरकार ने किसानों के 50000 तक के मुद्दे पर विचार कर उन्हें माफ किया, लेकिन उनकी सरकार भी पूरी तरह किसानों के कर्ज माफ नहीं कर पाई. इसी दौरान सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार की कमान संभालने वाले शिवराज की सरकार ने भी अब तक इस मुद्दे पर किसानों की कोई सुनवाई नहीं की.

Also Read: बजट से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर

किसानों ने दिए तख्तापलट के संकेत: चुनावी साल होने से किसान इस बार कर्ज माफी की घोषणा से काफी उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. लेकिन करीब डेढ़ घंटे के लंबे भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जब कर्ज माफी के मुद्दे पर केवल ब्याज रकम माफ कर बकाया मूल रकम किसानों द्वारा बैंकों में भरने की घोषणा की. जिसके बाद अब मालवा समेत पूरे प्रदेश के किसानों में खासा आक्रोश है. बजट भाषण के बाद किसानों ने अब अगले चुनाव में तख्तापलट करने के संकेत दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.