मंदसौर। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 28 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं सुवासरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग अब निर्णायक जीत की ओर आगे बढ़ गए हैं. आठवें राउंड के दौरान वे करीब सात हजार मतों से आगे चल रहे थे और उनकी बढ़त का क्रम जारी है. जीत के इन रुझानों के बाद पार्टी खेमे में खुशी की लहर है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरदीप सिंह डंग ने जीत का दावा किया है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के नेताओं का धन्यवाद अदा किया है.
हरदीप सिंह डंग ने कहा कि, वे पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन के नेताओं के मार्गदर्शन के कारण ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान जनता से किए हुए वादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि, अगर वे जीतते हैं, तो सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र में गांधी सागर की सिंचाई योजना का काम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि, दिल्ली मुंबई रेलवे कॉरिडोर के इर्द-गिर्द उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगारों को भी रोजगार देंगे. सुवासरा सीट पर 28 राउंड की मतगणना होगी. शुरुआती रुझानों से ही भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे चल रहे हैं.