ETV Bharat / state

सुवासरा विधानसभा दौरे पर पहुंचे कंप्यूटर बाबा, 25 विधायकों पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 12:34 PM IST

सुवासरा विधानसभा दौरे पर पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने मंदसौर जिले के शामगढ़ में प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वाले 25 विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

computer-baba
कंप्यूटर बाबा

मंदसौर। कंप्यूटर बाबा सुवासरा विधानसभा दौरे पर पहुंचे, इस दौरान वे मंदसौर जिले के शामगढ़ भी पहुंचे. कांग्रेसियों ने कंप्यूटर बाबा का जोरदार स्वागत किया, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता की और बीजेपी में शामिल होने वाले 25 विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं खरीद-फरोख्त और करोड़ों रुपए लेने की बात कही, साथ ही जनतंत्र की हत्या करने का भी आरोप लगाया है.

कंप्यूटर बाबा पहुंचे मंदसौर

बता दें कि सुवासरा विधानसभा के अंतर्गत शामगढ़ इसी विधानसभा का हिस्सा है, जहां से हरदीप सिंह ने कांग्रेस छोड़ भाजपा से मंत्री बने हैं. अब इसी विधानसभा में चुनाव होना है. कंप्यूटर बाबा ने बताया कि मैं तो कांग्रेस का पक्ष ले रहा हूं ना, बीजेपी में जो दल बदलकर इस्तीफा देकर आए हैं उन 25 गद्दारों के खिलाफ साधु संत मैदान में उतरे हैं. चुनाव अधिक सीटों पर होना है, साधु संत सिर्फ इन 25 गद्दारों का विरोध कर रहा है.

कंप्यूटर बाबा ने यह भी बताया कि जनता इनसे पूछे यह आज कितने में बिके हैं, कल कितने में बिकेंगे और मंत्री हरदीप सिंह डंग का हारना लगभग तय है, जिन्होंने जनतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि आखिर बिकने वाले नेताओं पर जनता क्यों भरोसा करें. कंप्यूटर बाबा के चुनाव लड़ने की बात से उन्होंने इंकार कर दिया. गौ माता के लिए जो गौशाला खोली गई है वह सिर्फ 15 माह में ही कांग्रेस सरकार ने 15 साल के कार्यकाल से भी अधिक गौशालाओं का निर्माण प्रदेश में किया है. ये बात शामगढ़ रेस्ट हाउस में कंप्यूटर बाबा ने प्रेस वार्ता कर बताई है.

जहां-जहां चुनाव होना है, वहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. जिले में कोरोना वायरस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में मंत्री डंग और विधायक यशपाल सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वैसे तो नेता सोशल डिस्टेंसिंग अन्य कई उपाय वायरस से लड़ने के लिए बताते हैं, लेकिन खुद पर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं. जिससे इस महामारी का दंश जनता को भुगतना पड़ता है. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों की दलों के नेता लगातार सभाओं के बहाने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.