ETV Bharat / state

तहसीलदार के सामने चार पटवारियों ने पांचवे को पीटा, SDM ने चारों को किया निलंबित

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 7:12 PM IST

मंडला में तहसील कार्यालय में बीती शाम पटवारियों के बीच विवाद हो गया. तहसीलदार के सामने चार पटवारी आपस में ही भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे. एसडीएम ने चारों पटवारियों को निलंबित कर दिया है.

Patwari clashed with each other
आपस में भिड़े पटवारी

मण्डला। तहसील कार्यालय में बीती शाम पटवारियों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हो गई. खास बात यह है कि पटवारी तहसीलदार के सामने ही आपस में भिड़ गए. इस विवाद के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 4 लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

मण्डला तहसील कार्यालय में बीती शाम कुछ पटवारी आपस में ही भिड़ गए. इनके बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई. यह हंगामा तब हुआ जब तहसीलदार अनिल जैन खुद कार्यालय में मौजूद थे.जानकारी के अनुसार बीती शाम तहसील कार्यालय में हड़ताली पटवारियों के वेतन आहरित करने के संबंध में पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक और सुखदेव सांडिया मौजूद हुए. इस संबंध में तहसीलदार मण्डला द्वारा राजस्व निरीक्षक अतुल कसार और पटवारी गीतेंद्र बैरागी को सामने बुलाकर जानकारी पेश करने की बात कही.

आपस में भिड़े पटवारी

इसी समय इन चारों पटवारियों द्वारा गीतेंद्र बैरागी से गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. जहां तहसीलदार अनिल जैन और नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. जिसके बाद कार्यालय परिसर के अंदर किए गए इस कृत्य को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रथम कौशिक को जानकारी दी गई. जहां उन्होंने चारों पटवारी को तत्काल प्रभाव से विपरीत आचरण का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है.

बता दें कि लंबे समय से जिले के पटवारी हड़ताल पर थे. हड़ताल से लौटने के बाद वे इन दिनों का वेतन भी मांग रहे हैं. जिसकी जांच विभाग द्वारा कराई जा रही है. इसी जांच के दौरान ही यह विवाद इतना बढ़ा की नौबत गाली गलौज और मारपीट तक आ गई.

Last Updated : Dec 5, 2020, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.