ETV Bharat / state

Mandla Bribe News: मंडला में जबलपुर लोकायुक्त का छापा, 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:46 PM IST

jabalpur lokayukta action on mandla patwari
मंडला में लोकायुक्त का छापा

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई कर एक पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो धर दबोचा. मंडला जिले की नैनपुर तहसील कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में लोकायुक्त ने छापा मारा. पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे नैनपुर के गोरा छापर में पदस्थ है. पटवारी ने जमीन के नई बही बनाने एवं दस्तावेज को अपडेट करने के लिए किसान से 9 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. (jabalpur lokayukta action on mandla patwari) (jabalpur lokayukta action on mandla patwari)

मंडला। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई कर एक पटवारी को रंगे हाथो धर दबोचा है. नैनपुर में तहसील कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में लोकायुक्त ने छापा मारकर पटवारी को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे नैनपुर के गोरा छापर में पदस्थ है. आरोपी पटवारी ने जमीन के नये बहीखाता बनाने व दस्तावेज को अपडेट करने के लिए किसान से 9 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. रंगेहाथों पकड़ने के बाद लोकायुक्त जबलपुर पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. (mandla patwari arrest for bribe) (jabalpur lokayukta action on mandla patwari)

मंडला में लोकायुक्त का छापा

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

दस्तावेज अपडेट करने के लिए मांगी रिश्वत: पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे ने फरियादी पूरन लाल उइके से दस्तावेज अपडेट करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग थी. जिसकी शिकायत पूरन लाल ने जबलपुर लोकायुक्त से की. जैसे ही उन्होंने पटवारी को रिश्वत की रकम 9 हजार रुपए दी, लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि गोरा छापर निवासी पूरनलाल उइके का अपने भाइयों के साथ पूर्व में बंटवारा हो चुका था. उसे अभिलेखों में और कंप्यूटर में दर्ज करने के लिए पटवारी कुंवर सिंह धुर्वे की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही थी. (mandla patwari arrest for bribe) (jabalpur lokayukta action on mandla patwari)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.