ETV Bharat / state

खरगोन में शादी, मृत्युभोज पर पूरी तरह प्रतिबंध. मंत्री हरदीप सिंह डंग ने दिए आदेश

author img

By

Published : May 6, 2021, 4:54 PM IST

खरगोन में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप डंग ने जिले में बड़ा फैसला लिया. जिले में 30 मई तक शादी या मृत्यु भोज पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है.

Marriage and death ban are completely banned in Khargone
खरगोन में शादी और मृत्युभोज प्रतिबंधित

खरगोन। जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कलेक्ट्रेट सभागृह में आपदा प्रबंधन की बैठक ली. इस दौरान 30 मई तक जिले में होने वाले विवाह समारोह और मृत्यु भोज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए.

प्रदेश के पर्यावरण और जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जिले में अब शादी और मृत्युभोज के कार्यक्रमों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा रहा है. साथ ही शवयात्रा में 5 लोगों से अधिक व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मंत्री डंग ने निर्देश देते हुए कहा कि इससे पूर्व जिन शादियों के लिए अनुमति दी गई है उसे भी निरस्त किया जाएगा. उन्होंने सभी विधायकों और संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के विचारों और सुझावों पर गौर करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल में 2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो जनप्रतिनिधियों, समूह और आम नागरिकों को अस्पताल की व्यवस्थाओं से संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

मंत्री ने विधायकों द्वारा दी गई राशि के संबंध में निर्देश दिए कि निधि से जो भी सामग्री खरीदी जानी है उसके लिए ठेकेदार से बात कर समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएं. उन्होने सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा से ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली. बताया गया कि प्लांट के लिए बेसमेंट तैयार हो गया है आगामी सात दिनों में प्लांट की मशीन लगाई जाएगी. ठेकेदार से इस संबंध में निरंतर समन्वय किया जा रहा है. संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं उनकी सूची भी प्रतिदिन जारी की जाए.

इस सप्ताह विशेष सख्ती

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है. कई ऐसे गांव हैं जो सहमति से बाहरी लोगों को आने की अनुमति नही दे रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना हमारी भी जिम्मेदारी है. सभी विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में आदेश का पालन कराने को लेकर आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को निर्देश दिए कि ये सप्ताह सख्ती बरतने और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने का है. उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदार और टीआई को भी निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराना जरूरी हो गया है.

सिवनी में पांच दिन का लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव, फैसला जल्द

अटेंडर को मिलेगा पीपीई किट

बैठक में भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी ने झिरन्या और भीकनगांव के लिए 2 एंबुलेंस के लिए दी राशि के बारे में कहा कि अभी तक एंबुलेंस आई नही है. उन्होंने सुझाव दिया कि अटेंडर को भी पीपीई किट दी जाए, जिससे अटेंडर को संक्रमण से बचाया जा सके. जिला अस्पताल में भीड़ होने से लोग डर के कारण जा नही पा रहे हैं. इसलिए सीसी सेंटर्स पर ही समुचित व्यवस्था करवाई जाए, जिससे मरीजों को सुविधा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.