ETV Bharat / state

खरगोन: तीन साल पहले ODF घोषित हुआ था जिला, आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं लोग

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:51 PM IST

जिले में सफाई व्यवस्थाओं में कमी

खरगोन के मोतीपुरा क्षेत्र में सफाई न होने से आम जन परेशान हैं. क्षेत्र में सड़कों, शौचालयों और नालियों की सफाई करने वाला कोई नहीं है, प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

खरगोन। सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिले को ओडीएफ घोषित हुए 3 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं. मोतीपुरा क्षेत्र में शौचालय बनने के बाद भी कोई रख- रखाव या सुविधा नहीं है. शौचालय पूरी तरह से चोक हो गए हैं और वहां पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं है, जिसके चलते लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

जिले में सफाई व्यवस्थाओं में कमी

वहीं सफाई की बात की जाए तो हालात बद से बदतर नजर आता है. कई जगहों पर न तो सड़कों की सफाई की जा रही है और ना ही नालियों की. क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने कचरा वाहन की सुविधा भी नहीं है. लोगों का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने से क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर जाता है, जिससे आने- जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Intro:खरगोन
एंकर
गांधी जयंती को लेकर स्वच्छता रैली सहित स्वच्छता को लेकर कई बातें सामने आई जबकि भारत में ग्राउंड रिपोर्ट जानी तो मिलाजुला असर देखने को मिला।


Body:खरगोन जिला ओडीएफ हुए 3 वर्ष गुजर चुके हैं परंतु आज भी लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं ऐसे ही हमने नदी किनारे स्थित मोतीपुरा क्षेत्र चुना जहां पर शौचालय बनने के बाद से रखरखाव के अभाव में शौचालय चौक नजर आया पानी की व्यवस्था भी नदारद नजर आई। लोगों का कहना है शौचालय है उसके बाद भी बाहर जाते हैं वही महिलाओं द्वारा कचरा वाहन नहीं आने की शिकायत भी की।
बाइट- ,बनारसी बाई ग्रामीण
वही गणेश मंदिर के पास गए शौचालय में गए एक ग्रामीण ने बताया कि शौचालय साफ सुथरा ओर अच्छा है।
बाइट- चम्पालाल
वहीं शहर के पास कॉलोनी ज्योति नगर सफाई व्यवस्था को लेकर हालात बद से बदतर नजर आए यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर नालियों की सफाई नहीं होती है जिससे बारिश में घुटनों घुटनों तक नाली का पानी भर जाता है।
बाइट- जितेंद्र भावसार ज्योति नगर
वहीं एक अन्य महिला कुसुम बाई ने बताया कि नालियों की सफाई सफाई नहीं होती नाली के पानी से घरों में सीलन आ रही है बच्चे भी गई जाते हैं शिकायत करने पर अधिकारी फोन पर शिकायत वापस लेने की बात कहते हैं।
बाइट- दुर्गा गुप्ता
इसी दौरान रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि हमारे तो नालियों की व्यवस्था ठीक है परंतु पास की कॉलोनी में नालियों का पानी निकासी नहीं होने से यहां पर पानी जमा हो जाता है। जिससे यहां सूअरों के साथ अन्य मवेशि गंदगी फैलाते हैं और मच्छरों की भरमार है शिकायत करने पर आश्वासन तो मिलता है परंतु काम नहीं होता।
बाइट- प्रत्युष जोशी
121 अखिलेश गुप्ता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.