ETV Bharat / state

खरगोन हिंसा में घायल शिवम अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग, परिजन का बुरा हाल! सांसद से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:23 PM IST

खरगोन हिंसा में घायल शिवम शुक्ला के परिजन से मिलने सांसद गजेंद्र पटेल पहुंचे. उन्होंने परिजन का ढांढस बंधाया साथ ही कहा कि सरकार उनके साथ है. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होने कहा कि हिंसा प्रभावितों के लिए सरकार राहत देने के काम में जुटी है. शिवम इंदौर के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. MP की शिवराज सरकार ने उसके इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की है. (Shivam khargone violence victim) (Shivam shukla condition critical) (khargone violence victims)

Gajendra Patel meet Shivam family
शिवम के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद

खरगोन। रामनवमी पर खरगोन में निकली शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में शिवम घायल हो गया था. वह इंदौर के अपोलो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. शिवम के परिजन से मिलने सांसद गजेंद्र पटेल पहुंचे. परिजन को ढांढस बंधाते हुए उन्होने सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि रामनवमी पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हर धर्म के लोगों को अपना त्योहार मनाने का संवैधानिक अधिकार है. मगर खरगोन में घटी घटना पूर्व नियोजित लगती है और इसकी सरकार हर स्तर पर जांच कराएगी.

घायल शिवम के परिजन से सांसद ने की मुलाकात

शुभम को लगी थी गोली: शिवम के मामा सतीश जोशी ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर पास के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था, आरती चल रही थी. इस दौरान भगदड़ और पथराव शुरू हो गया. तभी कहीं से चली गोली शिवम को लग गई. फिलहाल उसकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन डॉक्टर्स की टीम उसे बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है. चिकित्सकों के मुताबिक फ्रैक्टर के बाद सिर की हड्डी ब्रेन में चली गई, जिसके कारण उन्हें होश नहीं आ रहा था. इसलिए फिलहाल सिर की ब्लड क्लॉटिंग (clotting) को ऑपरेशन के जरिए निकाला जा रहा है.

Khargone Violence: घायल शिवम के इलाज का खर्च उठाएगा मध्यप्रदेश शासन, परिजनों ने की न्याय की मांग

यह है पूरा मामला: राम नवमी के अवसर पर चल समारोह में समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई. दोनों पक्षों का गुस्सा बढ़ा तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में आम जनता समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने 120 से ज्यादा लोगों को अब तक हिरासत में लिया है. वहीं सरकार के आदेश पर आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया.

(Shivam khargone violence victim) (Shivam shukla condition critical) (khargone violence victims)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.